नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने उद्यान एनजीओ के कार्यालय के बाहर एनडीएमसी की जगह को खाली कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि उद्यान एनजीओ अवैध रूप से एनडीएमसी की जगह पर कब्जा जमाए हुए है. अभी कुछ दिन पहले ही एनडीएमसी ने कार्रवाई करते हुए उद्यान का बिजली पानी-काट दिया था. इसके बावजूद एनजीओ एनडीएमसी की जगह को खाली नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें- राऊज एवेन्यू कोर्ट: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार अनूप गुप्ता की पेशी आज
एनजीओ से दस्तावेज दिखाने की मांग
सुधाकर कुमार ने उद्यान एनजीओ के अधिकारियों से दस्तावेज दिखाने की मांग की है. अगर उनके पास दस्तावेज है तो एनडीएमसी कर्मचारी संघ उनके साथ खड़ी रहेगी अन्यथा उन्हें एनडीएमसी की जगह को जल्दी खाली करना पड़ेगा. एनडीएमसी कर्मचारी संघ एनडीएमसी के प्रॉपर्टी का नुकसान होते हुए नहीं देख सकती.
सुधाकर ने बताया कि एक तरफ एनडीएमसी के पास डीटीएल स्केल देने और आरएमआर कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं है दूसरी तरफ एनजीओ पोषित कर करोड़ों की रिवेन्यू का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. हमारा संगठन इस पर सख्त कार्रवाई करेगा.