नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा. इसको लेकर आम जनता से लेकर नेताओं में काफी उत्साह और खुशी देखी जा रही है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर कहा कि इसको हम दीपावली की तरह मनाएंगे क्योंकि यह अवसर 500 सालों के बाद आया है. इसके लिए हमारी कई पीढ़ियां खप गई हैं, उसके बाद यह अवसर आया है. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भव्य राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री करेंगे मंदिर का शिलान्यास
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अयोध्या कहा कि इस मौके पर राजधानी दिल्ली में दीपावली मनेगी, घरों में दीप जलाए जाएंगे. दिल्ली में जगह-जगह एलईडी लगाकर उसका सीधा प्रसारण किया जाएगा और प्रसाद बांटा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह अवसर 500 सालों के बाद आया है इसके लिए कई पीढ़ियां थक गए हैं.
भगवान हैं भारत की संस्कृति और आत्मा
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास होगा. उसके बाद विधिवत भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होगा. उनका कहना है कि भगवान किसी एक धर्म या हिंदू के नहीं, बल्कि वह भारत की संस्कृति और आत्मा है. जिसको विदेशी आक्रांताओं के द्वारा नष्ट करने की समय-समय पर कोशिश की गई. लेकिन अब समय आ गया है जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा हैं.
शिलान्यास का होगा प्रसारण
बता दें आज यानी की 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने की शिलान्यास करेंग. जिसको दिल्ली में बीजेपी के नेताओं के द्वारा इस अवसर को बड़े उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली में भी शिलान्यास का सीधा प्रसारण कई इलाकों में किया जाना है. इसके अलावा इस मौके पर दीपावली के दिन जैसा दीपोत्सव करने की भी बात बीजेपी कर रही है.