नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बदमाशों के हौसले इस हद तक बुलंद हैं कि वह राह चलते किसी के साथ भी लूट की वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस के लचर रवैये के चलते आए दिन लूट और अपराध की घटनाएं लगातर देखने को मिल रही है. पिछले दिनों जहां थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में एक युवती के साथ लूट की वारदात हुई थी. इसमें युवती घायल हो गई थी. वहीं थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 122 के पास ऑटो में जा रही युवती के साथ बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी. इसमें बदमाशों की बाइक गिर गई और वह छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस को दी गई शिकायत में प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी के रहने वाले भारत गोयनका ने बताया कि वह शुक्रवार को सोसाइटी के सामने सड़क पर सैर करने के लिए निकले थे. इस दौरान वह अपने फोन पर बात करते हुए जा रहे थे. तभी अचानक पीछे से बाइक सवार दो बदमाश उनका महंगा आईफोन छीन कर फरार हो गए. जब तक वह कुछ समझ पाते, दोनों काफी दूर निकल चुके थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पकड़ के लिए दो टीमें लगाई गई है, जिसे जल्द ही पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
सैर करने निकले युवक के साथ हुई लूट की वारदात के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 150 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, FIR दर्ज
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः वेयरहाउस से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चोरी करने वाले चार आरोपी