नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मोबाइल शोरूम से सेंधमारी के मामले का खुलासा करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने गिरोह के सरगना और दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई 3 चोरी की कार और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह गिरोह 20 से अधिक मामलों में शामिल रह चुका हैं. आरोपियों की पहचान नूह (हरियाणा) निवासी अलीम उर्फ बब्बू और हसम, पलवल (हरियाणा) निवासी सलमान के रूप में हुई है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि, थाना दिल्ली कैंट के क्षेत्र में मोबाइल शोरूम से चोरी की घटना सामने आई थी. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके मोबाइल शोरूम में चोरी हुई है. शिकायत के आधार पर दिल्ली कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि आरोपियों ने घटना में सिल्वर सेंट्रो कार का इस्तेमाल किया था.
इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम न जांच करते हुए पाया कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में विभिन्न हिस्सों के मोबाइल शोरूम में चोरी की कई घटनाएं हुई है. इसपर ज्वाइंट सीपी एस.डी. मिश्रा ने क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल एसीपी उमेश भारद्वाज इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई अमित ग्रेवाल, अनुज गौतम, एएसआई रविंदर, अशोक दहिया, विकास कुमार, कृपाल, नरेंद्र गोदारा, हेड कॉन्स्टेबल इरशाद, कमल, गोदारा, नानजी, राहुल, रविंदर, सूर्यदेव, दिनेश के साथ कॉन्स्टेबल सत्यवान को शामिल किया गया. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और पिछले कई महीनों की घटनाओं की जानकारी हासिल की. इसमें पता चला कि सारी चोरी की घटनाओं में एक ही पैटर्न पर काम किया गया है और सामने आया कि घटना में मेवात स्थित गिरोह का हाथ हो सकता है.
यह भी पढ़ें-नोएडाः राहुल पच-पच गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 80 से अधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम
छानबीन और जांच के दौरान मेवात गिरोह के सदस्यों के बारे में छानबीन की गई, जिसके बाद सलमान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक ब्रेजा कार बरामद की गई. आगे की छानबीन के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया और इनके कब्जे से तीन चोरी की कार और मोबाइल फोन बरामद किए गए. फिलहाल इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. जांच में यह भी सामने आया कि दिल्ली-एनसीआर में यह गिरोह काफी सक्रिय था और मोबाइल फोन शोरूम में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
यह भी पढ़ें-फॉर्च्यूनर गाड़ी के लिए शादी के 28 दिन बाद नवविवाहिता की हत्या, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार