ETV Bharat / state

मणिशंकर अय्यर ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, प्रदर्शनकारियों से की शांति की अपील

उन्होंने कहा पिछले 500 से सालों से ये दिन निज़ामुद्दी दरगाह पर इसी तरह चादर चढ़ा कर मनाया जाता रहा है. उन्होंने अमीर खुसरों और हज़रत निज़ामुद्दीन के मोहब्बत की हकीकत भी बयान की.

Mani Shankar Aiyar
मणिशंकर अय्यर
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हजरत निजामुद्दीन फूलों की चादर लेकर पहुंची. उनका काफिला जामिया और होकर शाहीन बाग होकर गुज़रा. यामिनी अय्यर ने जामिया के मंच से छात्रों को शांति से प्रदर्शन की अपील की.

मणिशंकर अय्यर ने चढ़ाई चादर

यामिनी अय्यर ने मंच से कहा कि पिछले 500 से सालों से ये दिन निज़ामुद्दी दरगाह पर इसी तरह चादर चढ़ा कर मनाया जाता रहा है. उन्होंने अमीर खुसरों और हज़रत निज़ामुद्दीन के प्रेम की हकीकत भी बयान की. उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान का सेलिब्रेशन है. ये हमारी एकता का सेलिब्रेशन है. जिस तरह अमीर खुसरों ने लोंगो को पीले वस्त्र और पीले फूलों के साथ झूमते देखा और वह भी उन पीले फूलों के साथ हज़रत निज़ामुद्दी के पास पहुंचे तो ये देख निज़ामुद्दीन बाबा बहुत खुश हुये जिसके बाद से ये त्योहार हर साल मनाने जाने लगा.

कांग्रेस नेता की हिन्दुस्तान बचाने की अपील
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं अपनी बेटी के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने आया हूं. उन्होंने कहा कि वो सबसे अपील करते है कि अपनी और इन छात्रों की आवाज़ उठाइये और हिंदुस्तान के संविधान को बचाइये. काफिले में मोजूद लोंगो ने कहा कि इस चादर के साथ हम जामिया से शाहीन बाग जाएंगे.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हजरत निजामुद्दीन फूलों की चादर लेकर पहुंची. उनका काफिला जामिया और होकर शाहीन बाग होकर गुज़रा. यामिनी अय्यर ने जामिया के मंच से छात्रों को शांति से प्रदर्शन की अपील की.

मणिशंकर अय्यर ने चढ़ाई चादर

यामिनी अय्यर ने मंच से कहा कि पिछले 500 से सालों से ये दिन निज़ामुद्दी दरगाह पर इसी तरह चादर चढ़ा कर मनाया जाता रहा है. उन्होंने अमीर खुसरों और हज़रत निज़ामुद्दीन के प्रेम की हकीकत भी बयान की. उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान का सेलिब्रेशन है. ये हमारी एकता का सेलिब्रेशन है. जिस तरह अमीर खुसरों ने लोंगो को पीले वस्त्र और पीले फूलों के साथ झूमते देखा और वह भी उन पीले फूलों के साथ हज़रत निज़ामुद्दी के पास पहुंचे तो ये देख निज़ामुद्दीन बाबा बहुत खुश हुये जिसके बाद से ये त्योहार हर साल मनाने जाने लगा.

कांग्रेस नेता की हिन्दुस्तान बचाने की अपील
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं अपनी बेटी के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने आया हूं. उन्होंने कहा कि वो सबसे अपील करते है कि अपनी और इन छात्रों की आवाज़ उठाइये और हिंदुस्तान के संविधान को बचाइये. काफिले में मोजूद लोंगो ने कहा कि इस चादर के साथ हम जामिया से शाहीन बाग जाएंगे.

Intro:नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर बसंत पंचमी के उपलक्ष में हजरत निजामुद्दीन जाने वाली फूलों की चादर को लेकर उनका काफिला जामिया और होकर शाहीन बाग होकर गुज़रा। यामिनी अय्यर ने जामिया के मंच से छात्रों को शांति के प्रदर्शन की अपील की।Body:पिछले 500 से सालों से निज़ामुद्दी दरगाह पर मनाते आये हैं बसंत पंचमी
यामिनी अय्यर ने मंच से कहा कि पिछले 500 से सालों से ये दिन निज़ामुद्दी दरगाह पर इसी तरह चादर चढ़ा कर मानाया जाता रहा है। उन्होंने अमीर खुसरों और हज़रत निज़ामुद्दीन के मोहब्बत प्रेम की हकीकत भी बयान की। उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान की सेलीब्रेशन है ये हमारी एकता की सेलिब्रेशन है जिस तरह अमीर खुसरों ने लोंगो को पीले वस्त्र और पीले फूलों के साथ झूमते देखा और वह भी उन पीले फूलों के साथ हज़रत निज़ामुद्दी के पास पहुंचे तो ये देख निज़ामुद्दीनबाबा बहुत खुश हुये जिसके बाद से ये त्योहार हर साल मनाने जाने लगा।

कांग्रेस नेता की हिन्दुस्तान बचाने की अपील
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर ने कहा कि में अपनी बेटी के साथ इस दिन को सेलीब्रेट करने आया हूं और उन्होंने कहा कि वो सबसे अपील करते है कि एपनी और इन छात्रों की आवाज़ उठाइये और हिंदुस्तान के संविझान को बचाइये अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये में यहां आया हूं। काफिले में मोजूद लोंगो ने कहा कि हम जामिया से शाहीन बाग जाएंगे इस चादर के साथ और शांति और भाई-चारे के लिये दरगाह पर चादर चढ़ाकर बेहतरी के लिये दुआ करेंगे।Conclusion:कौन हैं मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर एक भूतपूर्व भारतीय राजनयिक हैं जो विदेश सेवा से इस्तीफा देकर 1989-1991 में राजीव गांधी के लिए सक्रिय राजनीतिज्ञ बने। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं और 2009 के चुनाव में अपनी सीट हारने तक पंचायती राज मंत्री रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.