नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन के एलान के बाद से प्रवासी मजदूरों का राजधानी से पलायन जारी है. लंबे समय तक लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़कर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते ही दिल्ली में फिर से लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं. यह तस्वीरें दिल्ली के आया नगर गुड़गांव बॉर्डर की है, जहां पर हरियाणा से आए हुए लोग सराय काले खां पहुंच रहे हैं.
सीएम की अपील का भी नहीं हुआ असर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील के बाद भी मजदूर दिल्ली में नहीं रुकना चाहते हैं. जब ईटीवी भारत की टीम आया नगर गुड़गांव बॉर्डर पर पहुंची तो वह कुछ मजदूर दिखाई दिए, जिन्होंने बताया कि वह दिल्ली में लॉकडाउन के डर की वजह से अपने घर बिहार जा रहे हैं और वह हरियाणा के गुड़गांव में काम करते थे. मजदूर यहां से पैदल सराय काले खान जा रहे हैं, जिसके बाद वहां से बस पकड़कर बिहार के लिए रवाना होंगे.
मजदूरों का साफ कहना है कि पिछले साल 1 साल के लिए लॉकडाउन लग गया था, जिससे उनकी रोजी-रोटी छिन गई थी, लेकिन अब वह समय से पहले ही अपने घर जाना चाहते हैं ताकि वहां आराम से रह सके. कुछ मजदूरों का तो यह भी कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उनका काम धंधा सब बंद हो गया है और दिल्ली में देख सकते हैं किस तरह से स्थिति बनी हुई है. उसको देखकर मजदूरों के मन में भी डर है और यही वजह के मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं.