ETV Bharat / state

Delhi Aurobindo Marg: दक्षिणी दिल्ली की सड़कों को नया रूप देगी केजरीवाल सरकार, लोगों को मिलेगी जाम से राहत

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:55 PM IST

दक्षिणी दिल्ली में आईआईटी फ्लाईओवर के पास लंबे जाम से जूझना पड़ता है. लोगों की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने आईआईटी से महरौली के ऐतिहासिक जैन मंदिर तक एलिवेटेड कॉरिडोर और दो अंडरपास बनाने जा रही है.

दक्षिणी दिल्ली की सड़कों को नया रूप
दक्षिणी दिल्ली की सड़कों को नया रूप
दक्षिणी दिल्ली की सड़कों को नया रूप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साउथ सड़कों को तोड़कर नया रंग रूप दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अरबिंदो मार्ग पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. लोक निर्माण विभाग अब यहां लोगों को जाम से राहत दिलवाने वाली है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राहत और कॉरिडोर अरबिंदो आश्रम सर्वोदय एंक्लेव अधचिनी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल लाडो सराय होते हुए महरौली के जैन मंदिर के पास तक जाएगा. महरौली जैन मंदिर लाल बत्ती के पास भी एक अंडरपास बनेगा. जिससे अंधेरिया मोड़ की ओर से आने वाले वाहन सीधे बदरपुर की ओर आ जा सकेंगे.

बता दें कि जो लोग अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी से महरौली तक जाम से जूझते हुए घर या दफ्तर पहुंचते हैं. ऐसे में अब उन्हें आने वाले दिनों में जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. लोक निर्माण विभाग इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है. इसके तहत पौने 3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर और दो अंडरपास बनाया जाएगा. इस मार्ग पर सिंगल पिलर पर कॉरिडोर बनेगा. कॉरिडाेर बनाने के लिए अरबिंदो मार्ग पर जमीन कम पड़ रही है. इसके लिएलोक निर्माण विभाग ने डीडीए से मदद मांगी है.

लोक निर्माण विभाग ने इस योजना को यूटीपैक यूनीफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर के कोर ग्रुप में लगा दिया है. दिल्ली सरकार की योजना के तहत अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी के पास रिंग रोड फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनेगा. फ्लाईओवर के नीचे लालबत्ती हटाने के लिए यह करीब 400 मीटर लंबा 6 लेन का अंडरपास होगा. इससे करीब 200 मीटर की दूरी पर मदर इंटरनेशनल स्कूल से कॉरडोर शुरू होगा. कॉरिडोर में तीन लेन आने और तीन लेन जाने के लिए रास्ता निर्धारित होंगी.

बता दें कि यह कॉरिडोर बन जाने से आईआईटी फ्लाइओवर से महरौली तक पहुंचने में केवल 15 से 20 मिनट का ही समय लगेगा. अभी लोगों को इस दूरी को तय करने में करीब एक घंटा तक का समय लगता है. अभी इस दूरी में आठ लालबत्ती पड़ती हैं. बता दें कि यह कॉरिडोर अरबिंदो आश्रम, सर्वोदय एंक्लेव, अधचिनी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, लाडो सराय होते हुए महरौली के जैन मंदिर के पास तक जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rapid Rail Project: ऊपर सड़क पर सामान्य रहेगा ट्रैफिक, अंडर ग्राउंड होता रहेगा स्टेशन का निर्माण

दक्षिणी दिल्ली की सड़कों को नया रूप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साउथ सड़कों को तोड़कर नया रंग रूप दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अरबिंदो मार्ग पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. लोक निर्माण विभाग अब यहां लोगों को जाम से राहत दिलवाने वाली है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राहत और कॉरिडोर अरबिंदो आश्रम सर्वोदय एंक्लेव अधचिनी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल लाडो सराय होते हुए महरौली के जैन मंदिर के पास तक जाएगा. महरौली जैन मंदिर लाल बत्ती के पास भी एक अंडरपास बनेगा. जिससे अंधेरिया मोड़ की ओर से आने वाले वाहन सीधे बदरपुर की ओर आ जा सकेंगे.

बता दें कि जो लोग अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी से महरौली तक जाम से जूझते हुए घर या दफ्तर पहुंचते हैं. ऐसे में अब उन्हें आने वाले दिनों में जाम से नहीं जूझना पड़ेगा. लोक निर्माण विभाग इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है. इसके तहत पौने 3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर और दो अंडरपास बनाया जाएगा. इस मार्ग पर सिंगल पिलर पर कॉरिडोर बनेगा. कॉरिडाेर बनाने के लिए अरबिंदो मार्ग पर जमीन कम पड़ रही है. इसके लिएलोक निर्माण विभाग ने डीडीए से मदद मांगी है.

लोक निर्माण विभाग ने इस योजना को यूटीपैक यूनीफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर के कोर ग्रुप में लगा दिया है. दिल्ली सरकार की योजना के तहत अरबिंदो मार्ग पर आईआईटी के पास रिंग रोड फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनेगा. फ्लाईओवर के नीचे लालबत्ती हटाने के लिए यह करीब 400 मीटर लंबा 6 लेन का अंडरपास होगा. इससे करीब 200 मीटर की दूरी पर मदर इंटरनेशनल स्कूल से कॉरडोर शुरू होगा. कॉरिडोर में तीन लेन आने और तीन लेन जाने के लिए रास्ता निर्धारित होंगी.

बता दें कि यह कॉरिडोर बन जाने से आईआईटी फ्लाइओवर से महरौली तक पहुंचने में केवल 15 से 20 मिनट का ही समय लगेगा. अभी लोगों को इस दूरी को तय करने में करीब एक घंटा तक का समय लगता है. अभी इस दूरी में आठ लालबत्ती पड़ती हैं. बता दें कि यह कॉरिडोर अरबिंदो आश्रम, सर्वोदय एंक्लेव, अधचिनी, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, लाडो सराय होते हुए महरौली के जैन मंदिर के पास तक जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rapid Rail Project: ऊपर सड़क पर सामान्य रहेगा ट्रैफिक, अंडर ग्राउंड होता रहेगा स्टेशन का निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.