नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना माहमारी की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के कारण कई ऐसे परिवार हैं, जिनके सामने कामकाज ठप होने से आर्थिक संकट आ गया है. जिसकी वजह से उन्हें अपना गुजर-बसर करने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में प्रशासन के साथ संस्थाएं भी मुस्तैदी से काम करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में करुणांजली फाउंडेशन लॉकडाउन से लेकर अभी तक लगातार जरूरतमंद परिवरों की मदद कर रही हैं.
हर दिन 50 परिवारों की मदद
दक्षिणी दिल्ली के संजय कॉलोनी में संस्था के जरिए हर दिन लगातार 50 परिवारों को राशन बांटा जा रहा है. संस्था की अध्यक्ष करुणांजली का कहना है कि उनकी पूरी टीम का एक ही उद्देश्य है कि कोरोना काल में कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे, इसके लिए उनकी संस्था लगातार काम कर रही है.