नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को नेशनल मेडिकल कमीशन के डिप्टी सेकेट्री के घर से चोरों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी की. आरके पुरम के पॉश इलाके सेक्टर 9 में चोरों ने चोरी की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया. डिप्टी सेकेट्री ने कहा कि जब घटना हुई तब घर में कोई नहीं था. समीर सिन्हा ने बताया कि वो पूरे परिवार के साथ बंगलुरु में हैं. घर से करीब 15 लाख से ज्यादा के आभूषण चोरी हुई है. घटना शनिवार या रविवार को हुई, जिसके बाद परिवार को मामले का पता सोमवार को चला.
लगातार हो रही चोरी की वारदात: दिल्ली के हर इलाके में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है. बेखौफ अपराधी लगातार चोरी कर रहे हैं. दिल्ली में अपराधी घर, शोरूम और दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. अपराधियों एक ही दिन में शहर के अलग-अलग इलाकें में बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं. बुधवार को दिल्ली में हुई दो बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इन वारदातों से एक तरफ दिल्ली पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों के बीच दहशत फैल गई है. मंगलवार को भी दिल्ली के भोगल इलाके में आभूषण शोरूम से तकरीबन 25 करोड़ की चोरी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस: मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस डिप्टी सेकेट्री के घर पहुंची और घटना का मुआयना किया. पुलिस ने आरके पुरम थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन कर जल्द आरोपियों की पकड़ा जाएगा. पुलिस ने दावा किया है कि वो जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर पूरे मामले का पर्दाफाश करेंगी. पुलिस को डिप्टी सेकेट्री ने बताया कि चोरों ने सिर्फ आभूषण की चोरी की. घर में पड़े मंहगे गैजेट्स और कैश को चोरों ने हाथ नहीं लगाया और सिर्फ आभूषण लेकर चोर फरार हुए.
ये भी पढ़ें: ज्वेलरी शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी, 8 बदमाश वारदात में शामिल!, पुलिस की कई टीम जांच में जुटी