ETV Bharat / state

बस शेल्टर्स पर तैनात किए गए होमगार्ड के जवान, सोशल डिस्टेंसिंग में कर रहे मदद - दिल्ली में कोरोना

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संगम विहार बस शेल्टर्स पर होमगार्ड तैनात किए गए हैं. जो बसों और शेल्टर में सोशल डिस्टेंस बनाने में मदद कर रहे हैं.

Home Guards posted on bus shelters IN DELHI
बस शेल्टर्स पर तैनात किए गए होमगार्ड के जवान
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:48 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है. कोरोना से जंग के लिए होमगार्ड के जवानों को उतार लगाया गया है. जो कि बस शेल्टर्स पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. संगम विहार बस शेल्टर पर तैनात छह होमगार्ड के जवान बसों और शेल्टर में सोशल डिस्टेंस बनाने में मदद कर रहे हैं.

बस शेल्टर्स पर तैनात किए गए होमगार्ड के जवान

सर्दी के साथ बढ़ा कोरोना

सर्दी की आहट के साथ ही कोरोना का कहर एक बार फिर नए रिकॉर्ड के साथ आगे बढ़ रहा है. दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक 5600 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसको लेकर दिल्ली सरकार काफी सतर्क हो गई है. कुछ समय पहले ही कोविड- एक्सपर्ट कमेटी ने आने वाली सर्दी के मौसम में कोरोना के प्रभाव को लेकर एक स्टडी की थी, जिसके मुताबिक आने वाले 3 महीने दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार होने का अनुमान लगाया गया था. इस खतरे को भांपते हुए न्यू नॉर्मल में जब सब कुछ खुल गया है तो सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिए दिल्ली सरकार ने होमगार्ड के जवानों को लगाया है. खासकर बस शेल्टर और बसों में भीड़ को नियंत्रित करने और महिलाओं को सुरक्षित सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखते हुए बसों में बैठाने में मदद कर रहे हैं.

बसों में उपलब्ध सीटों के आधार पर बस के भीतर एंट्री

संगम विहार बस स्टॉप पर 6 होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं, इनमें एक महिला भी शामिल हैं. ये बस शेल्टर पर बस के इंतजार में खड़े और बैठे यात्रियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में मदद कर रहे हैं. ये इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी बस में भीड़ इकट्ठी ना होने पाये. जब कोई बस बस शेल्टर पर आती है तो होमगार्ड के जवान बस के निकास द्वार के सामने खड़े हो जाते हैं और यात्रियों को बस में उपलब्ध सीटों की स्थिति को देखते हुए अंदर जाने की अनुमति देते हैं. अगर बस पहले से ही यात्रियों से भरी हुई है तो उसमें किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. ऐसा करने के लिए कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है. यात्रियों के साथ छोटी-मोटी झड़प हो जाती हैं, जिसे होमगार्ड के जवान संभाल लेते हैं.



यात्रियों की सुविधा का रख रहे हैं ध्यान

होमगार्ड के जवान जगदीश प्रसाद ने बताया कि दिल्ली सरकार ने उन्हें बस स्टॉप पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात किया है, ताकि हमारी मदद से यात्री सुरक्षित तरीके से बस में सवार हो सकें. इस दौरान वे अपना सामाजिक दूरी भी बना कर रख सके. वे विकलांग और असहाय यात्रियों को बस में सवार होने में मदद करते हैं.


पॉकेटमारी भी कम हुई

एक दूसरे होमगार्ड मुकेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने हर बस शेल्टर पर होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है. इनमें से एक महिला होमगार्ड है, जो महिलाओं की मदद करती है. जबसे होमगार्ड की तैनाती हुई है, तब से खानपुर से लेकर तारा अपार्टमेंट्स तक बसों में मोबाइल और पर्स चोरी होने की घटनाएं कम हो गई हैं. पॉकेटमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है, जिसकी वजह से बस के जिन रूट्स को असुरक्षित माना जाता था, आज वह सुरक्षित हैं. बस की भीतर पॉकेटमारी की घटनाएं सामने नहीं आ रही है, जिससे यात्री सुरक्षित माहौल में यात्रा कर रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है. कोरोना से जंग के लिए होमगार्ड के जवानों को उतार लगाया गया है. जो कि बस शेल्टर्स पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. संगम विहार बस शेल्टर पर तैनात छह होमगार्ड के जवान बसों और शेल्टर में सोशल डिस्टेंस बनाने में मदद कर रहे हैं.

बस शेल्टर्स पर तैनात किए गए होमगार्ड के जवान

सर्दी के साथ बढ़ा कोरोना

सर्दी की आहट के साथ ही कोरोना का कहर एक बार फिर नए रिकॉर्ड के साथ आगे बढ़ रहा है. दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक 5600 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसको लेकर दिल्ली सरकार काफी सतर्क हो गई है. कुछ समय पहले ही कोविड- एक्सपर्ट कमेटी ने आने वाली सर्दी के मौसम में कोरोना के प्रभाव को लेकर एक स्टडी की थी, जिसके मुताबिक आने वाले 3 महीने दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या प्रतिदिन 15 हजार होने का अनुमान लगाया गया था. इस खतरे को भांपते हुए न्यू नॉर्मल में जब सब कुछ खुल गया है तो सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने के लिए दिल्ली सरकार ने होमगार्ड के जवानों को लगाया है. खासकर बस शेल्टर और बसों में भीड़ को नियंत्रित करने और महिलाओं को सुरक्षित सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखते हुए बसों में बैठाने में मदद कर रहे हैं.

बसों में उपलब्ध सीटों के आधार पर बस के भीतर एंट्री

संगम विहार बस स्टॉप पर 6 होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं, इनमें एक महिला भी शामिल हैं. ये बस शेल्टर पर बस के इंतजार में खड़े और बैठे यात्रियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में मदद कर रहे हैं. ये इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी बस में भीड़ इकट्ठी ना होने पाये. जब कोई बस बस शेल्टर पर आती है तो होमगार्ड के जवान बस के निकास द्वार के सामने खड़े हो जाते हैं और यात्रियों को बस में उपलब्ध सीटों की स्थिति को देखते हुए अंदर जाने की अनुमति देते हैं. अगर बस पहले से ही यात्रियों से भरी हुई है तो उसमें किसी भी यात्री को प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. ऐसा करने के लिए कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है. यात्रियों के साथ छोटी-मोटी झड़प हो जाती हैं, जिसे होमगार्ड के जवान संभाल लेते हैं.



यात्रियों की सुविधा का रख रहे हैं ध्यान

होमगार्ड के जवान जगदीश प्रसाद ने बताया कि दिल्ली सरकार ने उन्हें बस स्टॉप पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात किया है, ताकि हमारी मदद से यात्री सुरक्षित तरीके से बस में सवार हो सकें. इस दौरान वे अपना सामाजिक दूरी भी बना कर रख सके. वे विकलांग और असहाय यात्रियों को बस में सवार होने में मदद करते हैं.


पॉकेटमारी भी कम हुई

एक दूसरे होमगार्ड मुकेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने हर बस शेल्टर पर होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है. इनमें से एक महिला होमगार्ड है, जो महिलाओं की मदद करती है. जबसे होमगार्ड की तैनाती हुई है, तब से खानपुर से लेकर तारा अपार्टमेंट्स तक बसों में मोबाइल और पर्स चोरी होने की घटनाएं कम हो गई हैं. पॉकेटमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है, जिसकी वजह से बस के जिन रूट्स को असुरक्षित माना जाता था, आज वह सुरक्षित हैं. बस की भीतर पॉकेटमारी की घटनाएं सामने नहीं आ रही है, जिससे यात्री सुरक्षित माहौल में यात्रा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.