नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका को सबसे अहम माना जा रहा है और पुलिस इसका बखूबी निर्वाहन भी कर रही है. इसी बीच दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम के जरिये लगातार थाना इलाके में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और साथ ही जो लोग घर मे रह कर बोर ना हो इसके लिए मनोरंजन की व्यवस्था पुलिस के माध्यम से दी जा रही है. पुलिस बस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं.
हॉटस्पॉट इलाके सील
ईटीवी भारत से बात करते हुए गोविंदपुरी एसएचओ सतीश राणा ने बताया कि हम क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लोगों के मनोरंजन के लिए संगीत का कार्यक्रम आयोजन कर रहे हैं. साथ ही लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहे हैं कि जो कोरोना से बचाव के गाइडलाइंस है उसको लोग फॉलो करें.
उन्होंने कहा कि जहां पर और हॉट स्पोर्ट्स घोषित किए गए हैं उनको सील किया गया है. और वहां पर स्टाफ की तैनाती की गई है. साथ ही हॉट्स्पॉट इलाकों के लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसका भी ख्याल पुलिस लगातार रख रही है.
दिल्ली में 11 रेड जोन
आपको बता दें दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 4000 के पार जा चुका है. वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश को 3 जोन- रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सभी 11 जिलों को रेड जोन में रखा गया है.