नई दिल्ली: हेरोइन तस्करी मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेब सराय थाने के SHO बलिहार सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. अब बड़ी खबर यह है कि दिल्ली पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक के ऊपर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पंजाब पुलिस ने दिल्ली में अवैध हेरोइन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 5 अफगानी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर के मामले की जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि पंजाब पुलिस ने 2 दिन पहले फार्म हाउस में छापा मारकर के पांच अफगानी नागरिकों के साथ 17 किलो हेरोइन को जब्त किया था.
ये भी पढ़ें-डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया बौना, बुलेट पर करता था तस्करी