नई दिल्ली: कृषि सुधारक विधायक के खिलाफ के किसानों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए आज दिल्ली को जोड़ने वाले तमाम नेशनल हाईवे को घेरने का आह्वान किया है. जहां पिछले 17 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन चल रहा है. सरकार से कई मीटिंग होने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में अब किसानों ने आज दिल्ली को जोड़ने वाले तमाम नेशनल हाईवे का घेराव कर रहे हैं. जिसको लेकर दिल्ली के आयानगर बॉर्डर पर पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए है.
ये भी पढ़िएः-गाजियाबाद: किसानों के टोल फ्री के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर
ईटीवी भारत की टीम जब आयानगर बॉर्डर पर पहुंची तो देखा यहां भारी पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं. वहीं दिल्ली पुलिस बॉर्डर वाले इलाकों में बेरिकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए हुए हैं. इस बॉर्डर पर डबल बेरिकेटिंग कर रखी है और साथ ही वाटर केनन के साथ डम्पर, जेसीबी मशीन और क्रेन की तैयारी भी की गई है.
आयानगर नगर बॉर्डर पर हालात सामान्य
आयानगर नगर बॉर्डर पर हालात सामान्य देखने को मिले नेशनल हाईवे पर किसानों द्वारा कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिला. यहां हर दिन की तरह लोग बॉर्डर से आवाजाही कर रहे पा रहे हैं.