नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने एटीएम तोड़ने की कोशिश के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए एक साइकिल, एटीएम कार्ड, एटीएम मशीन तोड़ने के उपकरण और कपड़े बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिजीत घाटम के रूप में की गई है. आरोपी पश्चिम बंगाल के जिला पुरवा भिंडापुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात को पीएस हौज खास में 2:05 बजे बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एटीएम का निचला हिस्सा तोड़ा गया है पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अपराध की गंभीरता को भागते हुए एसीपी वीर सिंह ने हौज खास थाने के एसएचओ शिवानी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें एपीओ रोहित कुमार एसआई दीपक यादव एएसआई दिनेश यादव कांस्टेबल कुंडली विनोद ,ओमप्रकाश और नरेश को शामिल किया गया.
पुलिस ने जांच करते हुए घटनास्थल का दौरा किया सभी उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की जांच की विश्लेषण के दौरान एक संदिग्ध को देखा गया जो एटीएम में 29 मिनट तक रुका रहा और हथौड़े की मदद से उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो सका. एटीएम छोड़ कर उसके बाद वह भाग गया इसके अलावा घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज का भी विश्लेषण किया गया था और पाया गया कि एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग जैकेट पहने बिना टोपी के साइकिल के साथ देखा और यह देखा गया कि उसने एटीएम में कार्ड का इस्तेमाल किया था.
जिसकी पर्ची कूड़ेदान में फेंक दी थी इसके अलावा पुलिस ने बैंक अधिकारी को संपर्क किया लेन-देन का बिगड़ साथ किया और खाता धारक का नाम और पता प्राप्त किया गया सर बिलाल और टेक्निकल झांकी आगर पर पुलिस में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बाद व्हिस्की पहचान अजीत घाट के रूप में हुई और उसकी शादी कर अपराध के धोना इस्तमाल किए गए कपड़े एक साइकिल, कपड़े लोहे का हथोड़ा और एटीएम कार्ड बरामद कर लिया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.