नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर घातक रूप लेती नजर आ रही है. प्रतिदिन मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच 13 अप्रैल यानी आज से नवरात्रि महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, जिसको लेकर दिल्ली के तमाम मंदिरों में मंदिर प्रशासन ने कपाट बंद रखने का फैसला लिया है. इन्हीं में से एक दक्षिण दिल्ली का प्रसिद्ध मंदिर छतरपुर मंदिर भी शामिल है, जहां भक्त इस बार भी मंदिर पहुंचकर दर्शन नहीं कर पाएंगे.
नवरात्रि के पहले दिन कालकाजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, पाबंदियों के बीच हो रहे दर्शन
भक्त ऑनलाइन कर पाएंगे दर्शन
मंदिर कमेटी के सदस्य एन के सेठी ने ईटीवी भारत को बताया कि बढ़ते कोरोना मामलों को मद्देनजर रखते मंदिर प्रशासन ने पूरे नवरात्रि के दिन पट्ट बन्द रखने का फैसला लिया है. लेकिन पुजारी पूरे विधि-विधान से आरती करेंगे. सेठी ने बताया कि भक्तों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए ऑनलाइन दर्शन व आरती की व्यवस्था की गई है.