नई दिल्लीः बाबा रामदेव के द्वारा दिए गए बयान के विरोध में डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स के गेट के बाहर प्रदर्शन किया. डॉक्टर ने कहा कि रामदेव ने 12 सौ शहीद डॉक्टरों की मौत का मजाक उड़ाया है. बता दें कि बाबा रामदेव ने एलोपैथिक दवाइयों और उसके इलाज पद्धति पर विवादित बयान दिए थे, जिसके बाद देशभर के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर नाराज हैं.
प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जिस डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ की मौत हुई है, वह शहीदों के गिनती में आते हैं और बाबा रामदेव ने उनके खिलाफ इस तरह का बयान देकर शहीदों का अपमान किया है. डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव अपने दवाइयों को बेचने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-अब बाबा के इस बयान से IMA खफा, केंद्र सरकार से की गिरफ्तारी की मांग
डॉक्डरों ने कहा कि बाबा रामदेव के इन बयानों से ना सिर्फ मेडिकल स्टाफ का मोरल डाउन होता है, बल्कि दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि बाबा रामदेव माफी मांगे, वरना यह प्रदर्शन लगातार बढ़ता जाएगा. डॉक्टरों ने यह मांग की है कि बाबा रामदेव सामने आकर देश के सभी डॉक्टरों से माफी मांगे.