नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले 1 लाख 40 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जिसको लेकर प्रशासन के साथ अब दिल्ली पुलिस ने सख्त नियम लागू किए हैं. अनलॉक के तीसरे चरण में वाहन में अकेले सफर करने पर भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई बिना मुंह ढके पाया जाता है, तो उसका चालान किया जाएगा.
सार्वजनिक स्थल पर मास्क अनिवार्य
बता दें कि कई लोग लापरवाही के चलते बिना मास्क लगाए ही कहीं भी निकल जाते हैं. जिससे इस भयानक बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए वर्कप्लेस, पब्लिक प्लेस और निजी वाहनों में भी अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
लोग बरत रहे हैं सावधानी
ईटीवी भारत की टीम नेशनल हाईवे 148 A पर पहुंची तो देखा यहां वाहनों से सफर कर रहे कितने लोग इस भयानक बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरत रहे हैं. यहां लगभग सभी लोगों ने जागरूक और सतर्क होकर मास्क लगाया हुआ था. एक दो ही लोग ऐसे मिले जो बिना मास्क लगाए थे. लेकिन उन्होनें भी अपनी गलती मानते हुए आगे से ध्यान रखने की बात कही है.