नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में साइबर क्राइम की घटनाओं में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस साइबर अपराध के रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और इस तरह के अपराधों को रोक लग सके. इस क्रम में ग्रेटर कैलाश पुलिस और EOW की टीम ने थाने के सभागार में RWA एसोसिएशन के मेंबर और मार्केट के लोगों को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया.
इस दौरान लोगों को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप का शिकार कैसे बनाया जाता है तथा सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट- क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक-यूपीआई के माध्यम से होने वाले फ्रॉड के प्रति जागरूक किया गया. ग्रेटर कैलाश के SHO अजीत कुमार ने फोन कॉल के माध्यम से होने वाले जालसाजी के बारे में बताया. इसके अलावा ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा कॉम्बिंग में गिरफ्तार
ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शारदा ने बताया कि दिल्ली और यूपी पुलिस की टीम समय-समय पर साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते है. आज यहां पर मार्केट एसोसिएशन के लोगों को साइबर क्राइम को लेक जानकारियां दी गई. यह काफी सराहनीय पहल है. इससे साइबर क्राइम में कमी आएगी और लोग ठगों के शिकार से बच सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप