नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नें जिस सेवा सप्ताह (Sewa saptah) की शुरुआत की थी, वह आज भी जारी है. कोरोना महामारी (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण उन परिवारों के सामने दो वक़्त की खाने की समस्या हो गई है. जिसके कारण कई पॉलिटिकल और स्वंयसेवी संस्थाएं इन गरीबों की मदद करने सामने आ रहे है.
बच्चों को खाने का पैकेट दिया
इसी कड़ी में आज आर के पुरम (R K Puram) विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता ऋषि राठी (Rishi Rathi) के नेतृत्व में मोहम्मदपुर (Mohammadpur) और आरके पुरम के विभिन्न हिस्सों में बच्चों को खाने का पैकेट दिया. इस कार्य का यही मकसद रहा कि महामारी के दौर में कोई भी इंसान भूखा न रहे.
बताया गया कि आरके पुरम विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह शुरू होने के काफी पहले से ही कांग्रेस की रसोई चलाकर रोजाना सैकड़ों लोगों को खाना खिलाते हैं.