ETV Bharat / state

राहुल गांधी को पीएम बनाने के मिशन से दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ रही है कांग्रेस : पूर्व सांसद

बीजेपी और आप की नजर में भले ही कांग्रेस पार्टी हाशिये पर पहुंच चुकी हो लेकिन वह दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) का चुनाव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के मिशन से लड़ रही है. कांग्रेस के पूर्व सांसद रमेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2024 में राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए (mission of making Rahul Gandhi PM ) कांग्रेस निगम चुनाव में पूरी मुस्तैदी से उतरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 2:36 PM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी 2024 में प्रधानमंत्री बनें, इसी मिशन को लेकर हम कांग्रेस पार्टी के लोग दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ रहे (Congress is contesting) हैं. हमारा टारगेट नगर निगम चुनाव है, विधायक चुनाव है और 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. कांग्रेस पार्टी ने जहां पर जिस प्रत्याशी को उतारा है, उस प्रत्याशी के साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं और उसको जिताने का प्रयास कर रहे हैं. आप और बीजेपी दोनों की नीतियां लोगों के सामने हैं. लोग अब कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं. ये बातें कांग्रेस के दक्षिणी दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश कुमार ने कही.

पूर्व सांसद ने कहा, अच्छा उम्मीदवार उतारा है : रमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ रही है. आदमी पार्टी और भाजपा की नाकामियों को जनता देख चुकी है. जनता परिवर्तन चाहती है. हम जहां भी जा रहे हैं वहां जनता का खूब समर्थन मिल रहा है. वसंत कुंज वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव को लेकर रमेश कुमार ने बताया कि अच्छा प्रत्याशी उतारा है. ये भारी मतों से जीतकर क्षेत्र की जनता की सेवा करेगा. वसंत कुंज वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने कहा, मैं जनसंपर्क कर रहा हूं. मुझे जनता का काफी समर्थन मिल रहा है. 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में मैं चुनाव जीतूंगा और फिर जनता की सेवा अगले 5 सालों तक करूंगा.

राहुल को पीएम बनाने के लिए निगम चुनाव लड़ रही कांग्रेस

ये भी पढ़ें :-कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी का आरोप, देखें वीडियो

कांग्रेस ने आप विधायक के भाई को मैदान में उतारा :बता दें कि राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जिसे लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. यहां आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुकाबला माना जा रहा है, कई सीटों पर कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए मजबूती से चुनाव लड़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने वसंत कुंज वार्ड के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है और यहां से स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के भाई नवीन यादव को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारकर चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. अब यह देखने वाली बात होगी कि 4 दिसंबर को वसंत कुंज की जनता किसे अपना निगम पार्षद चुनती है.

ये भी पढ़ें :-ISRO: श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ ओशनसैट-3 और 8 नैनो सेटेलाइट, जानें क्या है खासियत?

नई दिल्ली : राहुल गांधी 2024 में प्रधानमंत्री बनें, इसी मिशन को लेकर हम कांग्रेस पार्टी के लोग दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ रहे (Congress is contesting) हैं. हमारा टारगेट नगर निगम चुनाव है, विधायक चुनाव है और 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. कांग्रेस पार्टी ने जहां पर जिस प्रत्याशी को उतारा है, उस प्रत्याशी के साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं और उसको जिताने का प्रयास कर रहे हैं. आप और बीजेपी दोनों की नीतियां लोगों के सामने हैं. लोग अब कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं. ये बातें कांग्रेस के दक्षिणी दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश कुमार ने कही.

पूर्व सांसद ने कहा, अच्छा उम्मीदवार उतारा है : रमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ रही है. आदमी पार्टी और भाजपा की नाकामियों को जनता देख चुकी है. जनता परिवर्तन चाहती है. हम जहां भी जा रहे हैं वहां जनता का खूब समर्थन मिल रहा है. वसंत कुंज वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव को लेकर रमेश कुमार ने बताया कि अच्छा प्रत्याशी उतारा है. ये भारी मतों से जीतकर क्षेत्र की जनता की सेवा करेगा. वसंत कुंज वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने कहा, मैं जनसंपर्क कर रहा हूं. मुझे जनता का काफी समर्थन मिल रहा है. 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में मैं चुनाव जीतूंगा और फिर जनता की सेवा अगले 5 सालों तक करूंगा.

राहुल को पीएम बनाने के लिए निगम चुनाव लड़ रही कांग्रेस

ये भी पढ़ें :-कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी का आरोप, देखें वीडियो

कांग्रेस ने आप विधायक के भाई को मैदान में उतारा :बता दें कि राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जिसे लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. यहां आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुकाबला माना जा रहा है, कई सीटों पर कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए मजबूती से चुनाव लड़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने वसंत कुंज वार्ड के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है और यहां से स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव के भाई नवीन यादव को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारकर चुनावी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. अब यह देखने वाली बात होगी कि 4 दिसंबर को वसंत कुंज की जनता किसे अपना निगम पार्षद चुनती है.

ये भी पढ़ें :-ISRO: श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ ओशनसैट-3 और 8 नैनो सेटेलाइट, जानें क्या है खासियत?

Last Updated : Nov 26, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.