ETV Bharat / state

दिल्ली: रामजस स्कूल में 27वां बास्केटबॉल लीग का समापन समारोह, खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

Basketball Champions League 2023: रामजस स्कूल कैपस में 27वां बास्केटबॉल लीग चैम्पियनशिप का समापन समारोह आयोजित किया गया. इसमें खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और पुरस्कृत भी किया गया.

27वां बास्केटबॉल लीग का समापन समारोह
27वां बास्केटबॉल लीग का समापन समारोह
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 8:18 PM IST

27वां बास्केटबॉल लीग का समापन समारोह

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आरके पुरम स्थित रामजस स्कूल में रविवार को 27वां बास्केटबॉल लीग चैम्पियनशिप का समापन समारोह हुआ. देशभर के 160 स्कूलों की टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसमें अलग-अलग एज ग्रुप और अलग-अलग कैटगरी के टीमों ने फाइनल में जीत दर्ज किया. वहीं, वसंत वैली जी डी गोयनका श्री राम स्कूल ने फाइनल मे जीत दर्ज कर शील्ड अपने नाम किया.

रामजस स्कूल वैसे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अलग अलग खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करती रहती है. वो चाहे क्रिकेट हो, फुटबॉल हो, बॉलीबॉल या फिर बास्केटबॉल हर गेम के लिए रामजस स्कूल छात्रों को प्रोत्साहित करता रहता है. इसके लिए स्कूल बकायदा टूर्नामेंट भी आयोजित कराता है. इस स्कूल के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टीमों के हिस्सा भी बने हैं, लेकिन इन सभी खेलों में सबसे ज्यादा बास्केटबॉल में उपलब्धि मिली.

दरअसल, 27 साल पहले इस स्कूल में बास्केटबॉल खेल लीग की शुरुआत हुई, जिसमें पहले अलग-अलग स्कूलों के थोड़े बहुत टीमें हिस्सा लेती थी. इसकी लोकप्रियता दिन व दिन बढ़ती चली गई. आज 27वें बास्केटबॉल लीग में 160 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया. लीग में इस बार कई विदेशी स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन बास्केटबॉल लीग के समय दिल्ली में पॉल्यूशन के कारण वो हिस्सा नहीं ले पाए.

आखिरकार देश के ही 160 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसका आज समापन समारोह था. आज जितने वाली टीम को जीत का शील्ड दिया गया औऱ अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

27वां बास्केटबॉल लीग का समापन समारोह

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आरके पुरम स्थित रामजस स्कूल में रविवार को 27वां बास्केटबॉल लीग चैम्पियनशिप का समापन समारोह हुआ. देशभर के 160 स्कूलों की टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसमें अलग-अलग एज ग्रुप और अलग-अलग कैटगरी के टीमों ने फाइनल में जीत दर्ज किया. वहीं, वसंत वैली जी डी गोयनका श्री राम स्कूल ने फाइनल मे जीत दर्ज कर शील्ड अपने नाम किया.

रामजस स्कूल वैसे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अलग अलग खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करती रहती है. वो चाहे क्रिकेट हो, फुटबॉल हो, बॉलीबॉल या फिर बास्केटबॉल हर गेम के लिए रामजस स्कूल छात्रों को प्रोत्साहित करता रहता है. इसके लिए स्कूल बकायदा टूर्नामेंट भी आयोजित कराता है. इस स्कूल के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टीमों के हिस्सा भी बने हैं, लेकिन इन सभी खेलों में सबसे ज्यादा बास्केटबॉल में उपलब्धि मिली.

दरअसल, 27 साल पहले इस स्कूल में बास्केटबॉल खेल लीग की शुरुआत हुई, जिसमें पहले अलग-अलग स्कूलों के थोड़े बहुत टीमें हिस्सा लेती थी. इसकी लोकप्रियता दिन व दिन बढ़ती चली गई. आज 27वें बास्केटबॉल लीग में 160 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया. लीग में इस बार कई विदेशी स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन बास्केटबॉल लीग के समय दिल्ली में पॉल्यूशन के कारण वो हिस्सा नहीं ले पाए.

आखिरकार देश के ही 160 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसका आज समापन समारोह था. आज जितने वाली टीम को जीत का शील्ड दिया गया औऱ अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.