नई दिल्ली: सीआर पार्क के बिपिन चंद्र पाल भवन में टेड एक्स की तरफ से क्लाइमेट चेंज और कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने कोविड के समय लोगों की मदद की, उन्हें कोरोना योद्धाओं के नाम से सम्मानित किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय पहुंचे. कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया और किस तरह से लोगों ने कोविड के समय अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरे लोगों की मदद की.
वॉरियर्स विदकॉस की जनरल सेक्रेटरी भवानी सिंह ने बताया कि जब उन्होंने इसे स्टार्ट किया था तब कोरोना का समय था और वह छोटी थी, लेकिन उनके मां-बाप ने उन्हें सपोर्ट किया. उनकी टीम बन गई, लेकिन टीम को फंडिंग की भी प्रॉब्लम आई. उसे भी इन लोगों ने सुलझा लिया और आज एक बड़ी संस्थान बन चुका है.
भवानी सिंह ने बताया कि उनके पिता और माता ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने एक छोटे से योगदान से खड़ा किया था. आज इनकी एक बड़ी संस्था बन चुकी है. उन्हें काफी खुशी है लोग इससे जुड़ रहे हैं और लोगों ने जिस तरह से कोरोना काल के समय निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद की. आज कोरोना योद्धाओं को यहां पर सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- दिल्ली की कलम कमजोर है, जो किसान के साथ न्याय नहीं करती
वंशिका मेहता बताती हैं कि आज यह हमारे टेड एक्स इवेंट में यहां पर स्पीकर को आमंत्रित किया गया है जो क्लाइमेट चेंज पर यहां पर बात कही गई है. किस तरीके से आज का जो क्लाइमेट चेंज हो रहा है हमें कैसे इस पर काम करना चाहिए और क्या हमें सावधानी उठाने की जरूरत है. आज का जो वातावरण है वह बिल्कुल ही गंदा और खराब होता जा रहा है. इसको लेकर आज यहां पर बात रखी गई है और यहां पर इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पांडेय भी पहुंचे. उन्होंने भी बताएं कि किस तरह से आज जो क्लाइमेट चेंज हो रहा है उसे कैसे हमें बदलाव लाना है और क्या-क्या हमें कदम उठाने होंगे.