नई दिल्ली: गंदगी दिल्ली छोड़ो के नारे के साथ आर के पुरम में जोर शोर से सफाई अभियान की शुरुआत हो गई है. स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस और आर के पुरम पार्षद और साउथ स्टैंडिंग कमिटी की वाइस चेयरमैन तुलसी जोशी के साथ RWA और MWA ने इस अभियान की शुरुआत की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवाहन के बाद दिल्ली में स्वच्छ भारत की शुरुआत हो गई है. जिसका बीड़ा उठाया है दिल्ली की तीनो नगर निगम ने. जिसके लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. आज आर के पुरम सेक्टर 1 के शिव शक्ति मन्दिर से इस अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस, आर के पुरम की पार्षद और साउथ MCD स्टैंडिंग कमिटी की वाइस चेयरमैन तुलसी जोशी और RWA-MWA के साथ मिलकर हाथों में झाड़ू और फावड़े लेकर खुद सफाई की और इस अभियान की शुरुआत की.
पार्षदों ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप
दोनों पार्षदों का कहना है कि रोजाना ये अभियान चलता रहेगा लेकिन इस अभियान में सबको साथ देना पड़ेगा. दोनों पार्षदों ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया की केजरीवाल सरकार MCD को फंड मुहैया नहीं करा रही है. जिससे MCD को क्षेत्र में काम करने में कठिनाई हो रही है. उसके बावजूद सिमित संसाधन होने के बावजूद MCD लोगों की सेवा करती रहेगी.