नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली पुलिस की तरफ से लॉकडाउन से पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका नाम था स्टार हेल्थ असिस्टेंट प्रोग्राम. कार्यक्रम के तहत करीब 60 बच्चों को प्रशिक्षित किया गया था. वहीं मंगलवार को इन बच्चों में से 35 बच्चों को जॉब मिल गई है.
एडिशनल डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लाकडाउन लगने के बाद युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए एक हेल्थ असिस्टेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जिसमें सेंट्रल दिल्ली पुलिस की तरफ से युवाओं को इस प्रग्रोम के तहत करीब 3 महीने की प्रैक्टिस कराई गई थी. कार्यक्रम के तहत आनंद पर्वत और पटेल नगर एरिया के साथ अन्य इलाके के लोगों को भी पर ट्रैनिंग दी गई थी.
सभी को दिल्ली पुलिस ने जयपुर के गोल्डन हॉस्पिटल में जॉब दिलाई है. सेंट्रल दिल्ली पुलिस की तरफ से इन सभी महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मनित भी किया गया. इन महिलाओं का दिल्ली पुलिस द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ सम्मान किया गया. कार्यक्रम में पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.