नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही है. इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी के दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी रहे बॉक्सर विजेन्द्र सिंह भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं.
बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने सोमवार को अंबेडकर नगर में यदुराज चौधरी के समर्थन प्रचार किया. उन्होंने कहा कि ये युवा हैं साफ छवि के व्यक्ति हैं. जैसे उनके पिताजी ने यहां विकास किया है वैसे ही वह करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को फ्री में कुछ नहीं चाहिए लोगों ने अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी को देख लिया है अब लोग कांग्रेस को मौका देंगे कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है.
कांग्रेस ने अंबेडकर नगर से चौधरी प्रेम सिंह के बेटे यदुराज चौधरी को मैदान में उतारा है. बता दें कि चौधरी प्रेम सिंह 55 सालों तक लगातार अंबेडकर नगर का प्रतिनिधित्व करते रहे.