ETV Bharat / state

दिल्ली में हुई BJP की टिफिन बैठक, मीनाक्षी लेखी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में शुक्रवार को भाजपा की टिफिन बैठक हुई. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी समेत कई भाजपा नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान मीनाक्षी लेखी ने भाजपा सरकार की नौ साल की उपलब्धियां जनता को बताई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 8:59 PM IST

BJP की टिफिन बैठक

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनके 9 साल के कार्यकाल में किये गए कामों को जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा के सभी नेता लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश के मधुबन होटल में एक टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की. उनके साथ नई दिल्ली जिला के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, निगम पार्षद शिखा राय और युवा नेता करण बांका शामिल रहे.

टिफिन मीटिंग में ग्रेटर कैलाश विधानसभा के लोग और आरडब्लूए मार्केट एसोसिएशन के लोग शामिल हुए. केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि जब से मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, तब से देश का कायापलट हो गया है. देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है और हमारे देश की इकोनॉमी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

कांग्रेस के समय देश में लगभग पहले 60 एयरपोर्ट थे, लेकिन जब से मोदी जी ने कमान संभाली है तब से देश भर में 100 से अधिक एयरपोर्ट हैं. वहीं एम्स की बात करें तो मोदी सरकार के दौरान कई सारे ऐम्स हॉस्पिटल बनाए गए. मीनाक्षी लेखी ने बताया कि गरीबों के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के बारे में कोई नहीं सोचता था, लेकिन मोदी जी ने सबसे पहले गरीबों के उत्थान के लिए काम किया.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की टिफिन बैठक, कार्यकर्ताओं के साथ की मिशन-24 पर चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और डॉ. अलका गुर्जर ने भी गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश की सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर और चांदनी चौक से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों एवं चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में किए गए प्रमुख कार्यों का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी उपस्थित थे.

डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में सेवा भाव से काम हो रहा है. हर साल सरकार रिपोर्ट कार्ड पेश करती है, जोकि इससे पहले किसी सरकार में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई कदम उठाए. चाहे वह तीन तलाक हो, उज्जवला योजना हो या फिर पीएम आवास योजना में लगभग 69 फीसदी आवास महिलाओं के नाम पर हो.

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, हर वर्ग के लिए पीएम ने किया काम

BJP की टिफिन बैठक

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनके 9 साल के कार्यकाल में किये गए कामों को जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा के सभी नेता लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश के मधुबन होटल में एक टिफिन बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की. उनके साथ नई दिल्ली जिला के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, निगम पार्षद शिखा राय और युवा नेता करण बांका शामिल रहे.

टिफिन मीटिंग में ग्रेटर कैलाश विधानसभा के लोग और आरडब्लूए मार्केट एसोसिएशन के लोग शामिल हुए. केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि जब से मोदी जी ने देश की कमान संभाली है, तब से देश का कायापलट हो गया है. देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है और हमारे देश की इकोनॉमी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

कांग्रेस के समय देश में लगभग पहले 60 एयरपोर्ट थे, लेकिन जब से मोदी जी ने कमान संभाली है तब से देश भर में 100 से अधिक एयरपोर्ट हैं. वहीं एम्स की बात करें तो मोदी सरकार के दौरान कई सारे ऐम्स हॉस्पिटल बनाए गए. मीनाक्षी लेखी ने बताया कि गरीबों के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के बारे में कोई नहीं सोचता था, लेकिन मोदी जी ने सबसे पहले गरीबों के उत्थान के लिए काम किया.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की टिफिन बैठक, कार्यकर्ताओं के साथ की मिशन-24 पर चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और डॉ. अलका गुर्जर ने भी गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश की सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर और चांदनी चौक से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों एवं चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में किए गए प्रमुख कार्यों का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी उपस्थित थे.

डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में सेवा भाव से काम हो रहा है. हर साल सरकार रिपोर्ट कार्ड पेश करती है, जोकि इससे पहले किसी सरकार में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए कई कदम उठाए. चाहे वह तीन तलाक हो, उज्जवला योजना हो या फिर पीएम आवास योजना में लगभग 69 फीसदी आवास महिलाओं के नाम पर हो.

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, हर वर्ग के लिए पीएम ने किया काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.