नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टी और उनके नेता जोरो-शोरो से चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इसी कड़ी में गुरूवार को बीजेपी के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की.
'स्थानीय मुद्दे इस चुनाव में रहेंगे हावी'
बता दें कि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दे भी विधानसभा चुनाव में हावी होंगे और इस बार जो स्थानीय मुद्दे जिसे केजरीवाल ने बरगलाया हैं उसकी सच्चाई जनता के सामने लेकर आएंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.
ऐसे सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल पर साधा निशाना
- केजरीवाल ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू पहुंचाया.
- दिल्ली में प्रदूषण रोकने में केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से नाकाम है.
- 5000 नई बसों को शामिल करने का वादा केजरीवाल का खोखला था और साबित हुआ.
- दिल्ली आज भी स्वच्छ पानी को तरस रही है साथ ही आरोप है कि शिक्षा पर अरविंद केजरीवाल सरकार पूरी तरीके से फेल है.
- 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाने का वादा था लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोल पाई. इसके साथ ही नए फ्लाई ओवर बनाने का वादा भी खोखला साबित हुआ है और ना ही आप पार्टी यमुना को स्वच्छ कर पाई है.
लगातार जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालांकि अभी तक किसी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. जब घोषणापत्र आएगा तभी पता चल पाएगा कौन सी पार्टी दिल्ली को अगले 5 सालों में विकास की राह पर ले जाना चाहती है और दिल्ली की जनता किस पार्टी को चुनती है और किस पार्टी में अपना भविष्य देखती है.