नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले महीने 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है. जिसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लगातार जनता को लुभाने के लिए हर कोशिश की जा रही हैं. राजनीतिक दल के नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहै हैं. जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह तंवर ने छतरपुर विधानसभा में जनसभा का आयोजन किया.
'1977 से लोगों का मिल रहा प्यार'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने एक जनसभा का आयोजन किया. काफी तादाद में युवाओं की संख्या बढ़ी. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 1977 से छतरपुर निवासियों का समर्थन और प्यार मिल रहा है. टिक्कड़ गांव से हमें पिछली बार चुनाव में काफी वोट मिले थे. उम्मीद है कि इस बार भी उन्हें काफी वोट मिलेंगे और बीजेपी से पूर्ण बहुमत से छतरपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतेगी.
'केजरीवाल ने आम जनता को भटकाया'
उन्होंने साफ-साफ कहा कि केजरीवाल सरकार आम जनता को भटकाने का काम कर रही है. जो कि बेहद शर्मनाक है. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ विज्ञापन पर पैसे लुटा रही है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक स्कूल बनवाने के लिए 5 करोड़ खर्च किए गए हैं. जबकि उसके प्रचार में 8 करोड़ पर आम आदमी पार्टी सरकार ने लगा दिए.
साथ ही साथ उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए कामों को गिनाया और कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार है और एमसीडी में बीजेपी सरकार हैं. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है. तो इसका आम आदमी को फायदा होगा.