नई दिल्ली: महरौली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और स्थानीय पार्षद आरती यादव ने वार्ड 68 S में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की
कोरोना महामारी के चलते जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की. जिनमें RWA, संस्थाए, या कोई व्यक्तिगत जरूरमंद लोगों को सहयोग कर रहा है. उन सभी कोरोना योद्धाओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने महरौली वार्ड 68 एस में स्थानीय पार्षद आरती यादव के साथ मिलकर सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी मेहनत व लगन से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं जो काबिले तारीफ है.