नई दिल्ली: राजधानी में रुक-रुक कर हुई भारी बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है. कई इलाकों में जलभराव की समस्याएं सामने आ रहे है तो वहीं दक्षिणी दिल्ली के आयानगर में श्मशान घाट की दीवार ही गिर गई. जिससे सीवर का सारा गंदा पानी अंदर भरता जा रहा है. जो कहीं न कहीं इस संकट की घड़ी में लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुई 119 मिलीमीटर बारिश
प्रशासन बना उदासीन
जहां एक तरफ कोरोना काल मे हो रही मौतों के कारण श्मशान घाटों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. वहीं आयानगर के इस श्मशान घाट में अब दीवार गिरनें के कारण सीवर का गंदा पानी भरने से गंदगी का माहौल बनता जा रहा है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन उदासीन बना हुआ है.