नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव के बाद बीजेपी ने अब राजधानी में 280 में से 250 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के सैदुलाजाब वार्ड 72-S से अरुण चौधरी को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले चौधरी मंडल में उपाध्यक्ष और महामंत्री रह चुके हैं. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बात की है.
पार्टी को करेंगे मजबूत
सैदुलाजाब वार्ड के नए मंडल अध्यक्ष ने जिम्मेदारी देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है वह उसे बड़ी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे. चौधरी का कहना है कि उनका पूरा प्रयास यही रहेगा कि वह अपने क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर पार्टी की नींव को ओर मजबूत करेंगे और सभी का मान-सम्मान करेंग
निगम में बीजेपी की होगी वापसी
2022 में होने वाले निगम चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्ष का कहना है कि दिल्ली में एमसीडी अच्छा काम कर रही है. हम जनता के बीच में केंद्र सरकार और एमसीडी के कार्य को लेकर जाएंगे और साथ ही आम आदमी पार्टी की नाकामी को लोगों के सामने रखेंगे. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी निगम में बीजेपी की ही जीत होगी.