नई दिल्ली: दक्षिणी जिला की साइबर पुलिस टीम ने सोशल मीडिया के जरिए महिला बनकर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अमन के रूप में की गई है, जोकि शाहीन बाग का रहने वाला है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकातकर्ता ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया और फिर उससे चैटिंग करने लगा. कुछ समय बाद उस लड़की ने उसे एक न्यूड फोटो भेजी और फिर उस फोटो के आधार पर उसको ब्लैकमेल करने लगी. उसके बाद उसने कई बार उसे पैसे भी भेजे, लेकिन ब्लैकमेलर बार-बार ब्लैकमेल करने लगा. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया.
साइबर पुलिस की टीम ने लगातार छानबीन करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए खाते का पता लगाया. जिस व्हाट्सएप नंबर से चैटिंग हो रही थी उसकी डिटेल निकाली गई, जिसके बाद आरोपी व्यक्ति के बारे में सुराग लगा. इसके बाद पुलिस ने शाहीन बाग में छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया. उसकी पहचान मोहम्मद अमन के रूप में हुई. तलाशी लेने पर उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया.
पूछताछ में पता चला कि उसने एक लड़की की फेक आईडी बनाई और कई पुरुषों के साथ चैटिंग करने लगा. उसने न्यूड फोटो भेज कर कई लोगों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. फ़िलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करा कर आगे की जांच शुरु कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Shahbad Dairy murder: चाकू से 16 वार, टूटी 70 हड्डियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई साहिल की दरिंदगी
हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोहन गार्डन थाना क्षेत्र लागे के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अदालत के द्वारा वांछित अपराधी था. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही 20 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. आरोपी की पहचान राहुल उर्फ भालू के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार में 55 लाख की हुई लूट का किया खुलासा, चार बदमाश सहित एक महिला गिरफ्तार