ETV Bharat / state

अमित शाह बोले- दिल्ली को प्रचार चाहिए या विकास, यह जनता तय करे, CM केजरीवाल का आया रिएक्शन

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 4:54 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने वेस्ट टू एनर्जी (कचरे से ऊर्जा) प्लांट का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान केजरीवाल सरकार पर हमला भी बोला. वहीं, सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट के जरिए अमित शाह को जवाब दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने वेस्ट टू एनर्जी (कचरे से ऊर्जा) प्लांट का उद्घाटन किया और उन्होंने इस दौरान दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता को तय करना है कि उनको विकास की राजनीति चाहिए या प्रचार की. उन्हें भ्रष्टाचार की राजनीति चाहिए या पारदर्शिता की.

उन्होंने कहा कि नगर निगम को एक क्यों करना पड़ा. यह हम जनता के बीच जाकर बताएंगे. नगर निगम का 40 हजार करोड़ बकाया था, लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें नहीं दे रही थी. जिसके बाद नगर निगम का एकीकरण करना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भले ही दिल्ली में आप की सरकार है, लेकिन ऊपर मोदी जी की सरकार है. दिल्ली के विकास का कोई कार्य नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि यह नगर निगम का पैसा उनको नहीं देंगे तो जनता नगर निगम के खिलाफ हो जाएगी. लेकिन हम आने वाले समय में जनता के घर घर जाएंगे और उनको सब कुछ लोकतांत्रिक तरीके से बताएंगे.

अमित शाह ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन

वहीं, अमित शाह के बयान पर अरविंद केजरीवाल ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि अगली MCD चुनाव में लोगों को ये तय करना है कि उन्हें कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ सुथरी दिल्ली चाहिए? 15 साल से जो काम आप नहीं कर पाये, अब आपको तीन साल और चाहिए? जनता आप पर भरोसा क्यों करे? आप रहने दीजिए. आपसे नहीं होगा. अब हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएंगे.

  • अगले MCD चुनाव में लोगों को ये तय करना है कि उन्हें कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ़ सुथरी दिल्ली चाहिए? https://t.co/Wy4owDCeY5

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि प्रेस इंटरव्यू से ही विकास होता है. रोज-रोज विज्ञापन देते हैं. उन्होंने मान लिया है कि प्रचार करने से देश की जनता भ्रमित होती है, लेकिन यह भरम 5 साल चल सकता है, 10 साल चल सकता है. लेकिन धीरे-धीरे जनता सब जान जाती है. हम जनता को यही कहने आए हैं कि आप पार्टी दिल्ली को आप निर्भर बनाना चाहती है और हम दिल्ली को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं.

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने वेस्ट टू एनर्जी (कचरे से ऊर्जा) प्लांट का उद्घाटन किया और उन्होंने इस दौरान दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता को तय करना है कि उनको विकास की राजनीति चाहिए या प्रचार की. उन्हें भ्रष्टाचार की राजनीति चाहिए या पारदर्शिता की.

उन्होंने कहा कि नगर निगम को एक क्यों करना पड़ा. यह हम जनता के बीच जाकर बताएंगे. नगर निगम का 40 हजार करोड़ बकाया था, लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें नहीं दे रही थी. जिसके बाद नगर निगम का एकीकरण करना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भले ही दिल्ली में आप की सरकार है, लेकिन ऊपर मोदी जी की सरकार है. दिल्ली के विकास का कोई कार्य नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि यह नगर निगम का पैसा उनको नहीं देंगे तो जनता नगर निगम के खिलाफ हो जाएगी. लेकिन हम आने वाले समय में जनता के घर घर जाएंगे और उनको सब कुछ लोकतांत्रिक तरीके से बताएंगे.

अमित शाह ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन

वहीं, अमित शाह के बयान पर अरविंद केजरीवाल ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि अगली MCD चुनाव में लोगों को ये तय करना है कि उन्हें कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ सुथरी दिल्ली चाहिए? 15 साल से जो काम आप नहीं कर पाये, अब आपको तीन साल और चाहिए? जनता आप पर भरोसा क्यों करे? आप रहने दीजिए. आपसे नहीं होगा. अब हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएंगे.

  • अगले MCD चुनाव में लोगों को ये तय करना है कि उन्हें कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ़ सुथरी दिल्ली चाहिए? https://t.co/Wy4owDCeY5

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि प्रेस इंटरव्यू से ही विकास होता है. रोज-रोज विज्ञापन देते हैं. उन्होंने मान लिया है कि प्रचार करने से देश की जनता भ्रमित होती है, लेकिन यह भरम 5 साल चल सकता है, 10 साल चल सकता है. लेकिन धीरे-धीरे जनता सब जान जाती है. हम जनता को यही कहने आए हैं कि आप पार्टी दिल्ली को आप निर्भर बनाना चाहती है और हम दिल्ली को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.