नई दिल्ली: दिल्ली के विकास नगर में बुधवार को फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. यह फैक्ट्री थर्मोकोल का दाना बनाने की है. प्लास्टिक और अन्य केमिकल के कारण आग तेजी से फैली, जिसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर एक-एक करके आठ फायर टेंडर बुलाए गए. इसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाया.
स्थानीय लोगों की मानें तो फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में 40 मिनट की देर हुई. फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कॉल मिलते ही दो गाड़ी मौके पर रवाना कर दी गई थी, लेकिन घटनास्थल से बार-बार कॉल मिलने के बाद अन्य छह गाड़ियों को भी बुलाया गया. इस फैक्ट्री के आसपास कबाड़ के कई गोदाम मौजूद है. अगर आग आसपास फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हालांकि फायर विभाग की सतर्कता के कारण फैक्ट्री के अलावा आग दूसरी तरफ आग नहीं फैली. घटना में किसी के घायल होने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाई है. फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल इस बात की जांच भी की जा रही है यह फैक्ट्री कहीं अवैध तरीके से तो नहीं चलाई जा रही थी.
10 घंटे तक चला ऑपरेशन: इससे पहले चांदन होला गांव में बुधवार तड़के एक जूते की फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. करीब 10 घंटे तक लगातार चले आग बुझाने के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में रखे जूते व अन्य सामानों का भारी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के चांदन होला गांव में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, 10 घंटे तक तक चला आग बुझाने का ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- नोएडा में कबाड़ में लगी भीषण आग, फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियों से बुझाई जा सकी