नई दिल्ली: वसंत कुंज थाना इलाके के महिपालपुर में स्थित एक होटल के मालिक की उसी के होटल के बाहर गोली मारकर हुई हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने गोली मारने वाले शार्प शूटर को तेलंगाना से दबोच लिया है. डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर की पहचान भुल्लू उर्फ काला के रूप में हुई है. जो बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है. आरोपी पर पहले भी मर्डर, एटेम्पट टू मर्डर, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा कि इसने होटल के मालिक कृष्ण पाल सहरावत जो कि एयरफोर्स से रिटायर थे, उनकी लगभग एक महीना पहले उन्ही के होटल के बाहर गोली मारकर हत्या की थी. उनके होटल को लीज पर चलाने वाले रोशन उर्फ आशू ने हत्या के लिए भुल्लू उर्फ काला को कॉन्ट्रैक्ट दिया था. बताया जा रहा है कि होटल मालिक की हत्या करने के लिए रोशन ने पांच लाख की सुपारी भुल्लू काला को दी थी. उसमें से काफी रकम इसको मिल चुकी है. यह इससे पहले सिवान में भी कॉन्ट्रैक किलिंग कर चुका है.
ये भी पढ़ें: मोबाइल फोन की चोरी करने वाले गिरोह के एक सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार हत्या के इस मामले में एसीपी ऑपरेशन अभिनेन्द्र जैन और वसंत कुंज एसीपी अजय कुमार वेदवाल की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, एसएचओ वसंत कुंज नॉर्थ सूर्यप्रकाश, सब इंस्पेक्टर राजेश परमार, अनुज कुमार, मुकेश और वसन्त कुंज थाना की ज्वाइंट टीम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर भुल्लू उर्फ काला को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से तेलंगाना के हैदराबाद में ट्रेप करने में कामयाब रही. पुलिस के अनुसार यह हत्या की वारदात के बाद से ही मोबाइल इस्तेमाल करना लगभग बंद कर दिया था. जिससे कि पुलिस इस तक न पहुंच सके. डीसीपी के अनुसार इस मामले में स्पेशल स्टाफ और लोकल पुलिस की टीम ने पहले छह आरोपियों को नोएडा, लुधियाना और दिल्ली के रानीखेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया था. जबकि इस शार्प शूटर की पुलिस को उस समय से ही तलाश थी.
ये भी पढ़ें: तीन घंटे में किडनैपरों ने कमाए 50 लाख, पुलिस के हाथ खाली
होटल को लीज पर चलाने वाला रोशन उर्फ आशु भी सिवान का रहने वाला है. वह महिपालपुर में रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्सकर्मी किशनपाल सहरावत से उनका होटल लीज पर लिया था. लाखों के बिजली बिल को लेकर इनके बीच डिस्प्यूट चल रहा था. उसी को लेकर रोशन ने किशनपाल की हत्या की प्लानिंग की और अपने साथियों के माध्यम से काला को हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप