नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले के एटीएस स्टाफ की टीम ने घरों में चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया है.आरोपी की निशानदेही पर 5 चोरी के मोबाइल फोन बरामद करते हुए कई मामलों का खुलासा किया गया है. इसके ऊपर पहले से ही डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. आरोपी की पहचान सन्नी निवासी बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा के रूप में की गई है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि AATS की टीम को दक्षिण पश्चिम जिले के स्टेट क्राइम मामलों पर अंकुश लगाने का काम सौंपा गया था. टीम ने इस संबंध में विभिन्न गुप्त मुखबिर के मदद से छानबीन शुरू कर दी. इसी बीच जांच के दौरान एक सन्नी उर्फ अंकित नाम के चोर की उपस्थिति कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर गौतम मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई विनोद कुमार, प्रवीण, हेड कांस्टेबल मोहित, रविंदर और राकेश को शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें: रिटायर्ड अधिकारी से 1.8 करोड़ की ठगी, दिल्ली अपराध शाखा ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार AATS की टीम ने सागरपुर इलाके में जाल बिछाया और चोरी के मोबाइल फोन बेचने आए सनी उर्फ अंकित उम्र 22 वर्ष को पकड़ने में सफलता हासिल की. उसकी तलाशी लेने पर कुल 5 मोबाइल फोन उसके पास से बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और इसी के लिए चोरी और झपटमारी करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
दक्षिण पश्चिम जिले में एक और चोर हुआ गिरफ्तार
आपको बता दें, दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम में मोबाइल फोन पानी की मोटर चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद कई मामलों का खुलासा हुआ है. आरोपी की पहचान जस्टिन जोसेप के रूप में की गई है और उसके ऊपर पहले से ही 3 मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दयालपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में