ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार, MLA सोमनाथ भारती का BJP पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली सरकार के बजट को रोके जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं. अब आप विधायक सोमनाथ भारती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी तानाशाही सरकार चला रही है और वह लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है.

केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार
केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 12:30 PM IST

केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की राजनीति राजधानी दिल्ली में तपिश पैदा कर रही है. दोनों पार्टियों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगाने के बाद देश की राजधानी में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव का नया दौर शुरू हो गया है. अब इसी बीच आप विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बजट पर रोक लगाने को लेकर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा बीजेपी तानाशाही सरकार चला रही है. वह लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. संविधान को नहीं मांन रही है, जबकि आप की सरकार दिल्लीवासियों द्वारा चुनी गई है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र के द्वारा चुनी गई सरकार के बजट को रोका गया है.

जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी के अलग-अलग राज्यों के सभी मिनिस्टरओं के विज्ञापन लगे हैं, लेकिन यह लोग सिर्फ केजरीवाल की लोकप्रियता से डरे हुए हैं. उन्होंने इसी घबराहट की वजह से बजट पर रोक लगा दी. हालांकि दिल्ली सरकार ने जो विज्ञापन का बजट है उसे नहीं बनाया है, ब्लकि जो पुराना बजट था वही है. उसके बावजूद भी भाजपा घबराई हुई है. उन्होंने कहा केंद्र जब बजट पर रोक लगा देगी तो स्वस्थ, शिक्षा समेत सभी प्रकार की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो जाएंगी. ऐसे में सोची समझी साजिश के तहत मोदी सरकार दिल्ली सरकार के साथ षड्यंत्र रच रही है और उसे दबाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023 : सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा-आप दिल्ली वालों से क्यों हैं नाराज

आप विधायक ने कहा केंद्र की मोदी सरकार संविधान को कुचलना चाहती है. संविधान को खत्म करना चाहती है. जबकि दिल्ली की सरकार चौथी बार जनता के द्वारा चुनी गई सरकार है. क्लियर माइंडेड दिल्ली की जनता ने केजरीवाल पर भरोसा जताकर दिल्ली की सत्ता पर बैठाया है. उसके बावजूद भी सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा केंद्र नहीं चाहती कि दिल्ली के बच्चे पढ़ें, दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा ठीक हो, यही वजह है कि हमारी सरकार को काम करने से रोका जा रहा है. लेकिन शायद उन्हें पता नहीं है कि केजरीवाल रूकने वालो में से नहीं हैं, दिल्ली की जनता उनके साथ है. हम पहले से ही लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई आगे भी हमारी जारी रहेगी, लेकिन भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023 : बजट रोके जाने पर AAP बोली- यह लोकतंत्र का मजाक है

केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की राजनीति राजधानी दिल्ली में तपिश पैदा कर रही है. दोनों पार्टियों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में अब केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगाने के बाद देश की राजधानी में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव का नया दौर शुरू हो गया है. अब इसी बीच आप विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने बजट पर रोक लगाने को लेकर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा बीजेपी तानाशाही सरकार चला रही है. वह लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. संविधान को नहीं मांन रही है, जबकि आप की सरकार दिल्लीवासियों द्वारा चुनी गई है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र के द्वारा चुनी गई सरकार के बजट को रोका गया है.

जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी के अलग-अलग राज्यों के सभी मिनिस्टरओं के विज्ञापन लगे हैं, लेकिन यह लोग सिर्फ केजरीवाल की लोकप्रियता से डरे हुए हैं. उन्होंने इसी घबराहट की वजह से बजट पर रोक लगा दी. हालांकि दिल्ली सरकार ने जो विज्ञापन का बजट है उसे नहीं बनाया है, ब्लकि जो पुराना बजट था वही है. उसके बावजूद भी भाजपा घबराई हुई है. उन्होंने कहा केंद्र जब बजट पर रोक लगा देगी तो स्वस्थ, शिक्षा समेत सभी प्रकार की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो जाएंगी. ऐसे में सोची समझी साजिश के तहत मोदी सरकार दिल्ली सरकार के साथ षड्यंत्र रच रही है और उसे दबाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023 : सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा-आप दिल्ली वालों से क्यों हैं नाराज

आप विधायक ने कहा केंद्र की मोदी सरकार संविधान को कुचलना चाहती है. संविधान को खत्म करना चाहती है. जबकि दिल्ली की सरकार चौथी बार जनता के द्वारा चुनी गई सरकार है. क्लियर माइंडेड दिल्ली की जनता ने केजरीवाल पर भरोसा जताकर दिल्ली की सत्ता पर बैठाया है. उसके बावजूद भी सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा केंद्र नहीं चाहती कि दिल्ली के बच्चे पढ़ें, दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा ठीक हो, यही वजह है कि हमारी सरकार को काम करने से रोका जा रहा है. लेकिन शायद उन्हें पता नहीं है कि केजरीवाल रूकने वालो में से नहीं हैं, दिल्ली की जनता उनके साथ है. हम पहले से ही लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई आगे भी हमारी जारी रहेगी, लेकिन भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023 : बजट रोके जाने पर AAP बोली- यह लोकतंत्र का मजाक है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.