नई दिल्ली: सीएए के खिलाफ शाहदरा जिला के खुरेजी इलाके में बीते 4 दिनों से लगातार धरने पर बैठी महिलाएं उठने को तैयार नहीं है. दिन भर हुई बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं विरोध प्रदर्शन करती रहीं.
सीएए के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने कहा कि जब तक सीएए को वापस नहीं लिया जाता. तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. महिलाओं का आरोप है कि प्रसाशन उनकी आवाज को दबाना चाहती है. उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है, लेकिन वो लोग अपने हक की आवाज उठा कर रहेंगी. जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक विरोध जारी रहेगा.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि महिलाएं शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है. इसके बावजूद पुलिस ने लाइट काट कर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर हमला किया है. उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है.
'ये कानून देश को बांटने वाला है'
प्रदर्शन कर रहें लोगों का कहना है कि सीएए संविधान के खिलाफ है. ये कानून देश को बांटने वाला है. इसे वापस लेना चाहिए. साथ ही एनआरसी किसी भी हालत में मंजूर नहीं किया जाएगा. आपको बता दें सोमवार शाम से खुरेजी पेट्रोल पंप के पास सैकड़ों की संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी है.