ETV Bharat / state

शाहदरा: स्पेशल स्टाफ ने सुलझाई अपहरण-हत्या की गुत्थी, एक अरेस्ट - delhi hindi News

शाहदरा जिले में पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी नीरज ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर करण नामक युवक की हत्या की थी. बाद में पुलिस ने नीरज की निशानदेही पर न्यू अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक नाले से करण का शव बरामद किया.

krishna nagar murder accuse
हत्या की गुत्थी को सुलझाया
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अपहरण और हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम नीरज ठाकुर है. पुलिस ने इसके पास से स्कूटी, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ा

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं पीड़ित की पत्नी ममता का कहना हैं कि अपराधी को सजा नहीं इसका एनकाउंटर कर दो.

आपसी रंजिश में हत्या

डीसीपी (शाहदरा) अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को इंस्पेक्टर जीत सिंह के साथ एएसआई सुखवीर, हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल राहुल, जगमोहन और कुलदीप इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे थे.

इसी दौरान उन्होंने एक शख्स एमटीएनएल ऑफिस, कड़कड़डूमा के पास संदिग्ध दिखाई दिया. टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले. पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शव को नाले में फेंक दिया था

पूछताछ के दौरान आरोपी नीरज ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर करण नामक युवक की हत्या की थी. बाद में पुलिस ने नीरज की निशानदेही पर न्यू अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक नाले से करण का शव बरामद किया.

जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक राजगढ़ कॉलोनी से लापता था. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर में गुमशुदगी के साथ हत्या की धारा भी जोड़ ली. जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक गत 11 जुलाई से लापता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगी की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अपहरण और हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम नीरज ठाकुर है. पुलिस ने इसके पास से स्कूटी, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ा

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं पीड़ित की पत्नी ममता का कहना हैं कि अपराधी को सजा नहीं इसका एनकाउंटर कर दो.

आपसी रंजिश में हत्या

डीसीपी (शाहदरा) अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को इंस्पेक्टर जीत सिंह के साथ एएसआई सुखवीर, हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल राहुल, जगमोहन और कुलदीप इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे थे.

इसी दौरान उन्होंने एक शख्स एमटीएनएल ऑफिस, कड़कड़डूमा के पास संदिग्ध दिखाई दिया. टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले. पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शव को नाले में फेंक दिया था

पूछताछ के दौरान आरोपी नीरज ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर करण नामक युवक की हत्या की थी. बाद में पुलिस ने नीरज की निशानदेही पर न्यू अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक नाले से करण का शव बरामद किया.

जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक राजगढ़ कॉलोनी से लापता था. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर में गुमशुदगी के साथ हत्या की धारा भी जोड़ ली. जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक गत 11 जुलाई से लापता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.