नई दिल्लीः दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक 51-69 में नगर निगम की लापरवाही लोगों को काफी भारी पड़ रही है. इसकी वजह से बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा है. ये स्थिति कोई एक दो दिन में नहीं हुई, बल्कि वर्षों से हुई पड़ी है, लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम इसकी मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं देता है.
बुजुर्ग हो चुके हैं घायल
स्थानीय नागरिक बीएल गौतम, जो डीडीए में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं. इनका कहना है कि इन उबड़-खाबड़ फुटपाथ की वजह से वे यहां गिर कर गंभीर रूप से चोटिल भी हो चुके हैं. उसके कुछ घाव तो भर गए, लेकिन पैर की चोट के लिए डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी है.