नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने जुआ रैकेट का (gambling racket busted) भंडाफोड किया है. इस दौरान पुलिस ने दो जुआरियों को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 5440 रुपये की जुआ राशि, सट्टा पर्ची, कार्बन कॉपी और प्लेइंग कार्ड बरामद हुआ है. बाहरी जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जिले के डीसीपी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए हुए है. इसी कड़ी में निर्देश का पालन करते हुए मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने दो जुआरियों को धर दबोचा, जो संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे थे.
दिल्ली बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों जब मंगोलपुरी के बीट स्टाफ शाम करीब 7 बजे के आस पास के एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान जब वह मंगोलपुरी के पी ब्लॉक के पास पहुंचे तो उन्होंने दो लोगों को खुले क्षेत्र में जुआ खेलते देखा. बीट स्टाफ ने उन दोनो को पकड़ लिया और उनके पास से 5440 रुपये की जुआ राशि, सट्टा पर्ची, कार्बन कॉपी और प्लेइंग कार्ड बरामद किया. डीसीपी मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी उमेश और शाहदरा निवासी मोहम्मद गुफरान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एंटी स्नैचिंग सेल ने चोरी के 9 मोबाइल फोन, एक मैक बुक के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार
मंगोलपुरी थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से जुआ राशी और ताश के पत्ते जब्त कर गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप