नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में चाइनीज मांझे से सात साल की बच्ची की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाकर चाइनीज मांझा बेचने और उसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस अभियान के तहत अब तक 340 मार्केट में छापामारी कर 45 मामले दर्ज किए हैं. साथ ही अभी तक 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
मांझा बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार: दिल्ली में चाइनीज मांझे की वजह से कई लोगों की जान गंवानी पड़ी है. इसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में एटीएस टीम को घातक चाइनीस मांझा के डीलरों पर कड़ी निगरानी रखने का काम सौंपा गया है. इसी कड़ी में पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो घातक चाइनीज मांझे का कारोबार कर रहा था. एटीएस की टीम ने मदीना मस्जिद के पास जाल बिछाया और मुखबीर के कहने पर मांझा बेचते हुए रंगे हाथ युवक को मौके से पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 60 रोल चाइनीस मांझा बरामद हुआ.
चाइनीज मांझा बेचने पर सख्त कार्रवाई: पुलिस के अनुसार मांझा बेचने वाले व्यक्ति की पहचान जाकिर पुत्र मोहम्मद निवासी मदीना मस्जिद के रूप में की गई है. आरोपी ने बताया कि वह आसानी से पैसा कमाने के लालच में चाइनीस माझा बेचने का कार्य कर रहा था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि चाइनीस मांझे से कई लोगों की जान गई है. ऐसे में मौत का मांझा बेचने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कोई चाइनीज मांझा बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई केरगी.
ये भी पढ़ें: पिता के सामने चाइनीज मांझा ने ली बच्ची की जान, बाइक पर जाने के दौरान कटा गला
ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 340 बाजारों में मारे छापे, सात गिरफ्तार