नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कम हुआ अपराध, अनलॉक में अब एक बार फिर से अपनी पुरानी रफ्तार पर आ गया है. स्ट्रीट क्राइम के अलावा गली मोहल्लों में चोरियां भी बढ़ गई हैं. ताजा मामला लक्ष्मी नगर के जे-एक्सटेंशन का है.
यहां उसका दूसरा साथी एक दूसरी बाइक पर उसका इंतजार करता है. दोनों गली में कुछ दूर तक बिना बाइक स्टार्ट किए हुए ही जाते हैं और फिर आगे जाकर बाइक स्टार्ट कर फरार हो जाते हैं. चोरों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
बुलेट चोरी की बढ़ रही है वारदात
अनलॉक में चोरियां तो बढ़ ही गई हैं, लेकिन खास बात ये है कि चोरी की घटनाओं में बुटेल चोरी की वारदातें ज्यादा हैं. इस चोरी से पहले भी लक्ष्मी नगर से ही करीब एक सप्ताह पहले एक और बुलेट चोरी हुई थी. पीड़ित का कहना है कि इनके अलावा भी इस इलाके में और भी बुलेट भी चोरी हुई हैं. इसलिए पुलिस को इस तरफ खास ध्यान देना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है.