ETV Bharat / state

दिल्ली में टमाटर के दाम हुए कम, अन्य सब्जियों के रेट पर भी पड़ेगा फर्क

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:21 PM IST

दिल्ली में इन दिनों सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों की थाली का स्वाद पिछले कई महीनों से लगातार बिगड़ रहा है. रोजमर्रा में प्रयोग की जाने वाली सब्जी भी काफी महंगी है, जिसकी वजह से लोगों को खाना खाने से पहले कई बार अगले दिन की सब्जी के बारे में सोचना पड़ता है. जिसके चलते लोगों की जीभ के स्वाद के साथ जेब का बजट भी डगमगा रहा है. लेकिन अच्छी बात यह है कि टमाटर कुछ सस्ता हुआ है.

Tomato prices reduced in Delhi, rates will vary on other vegetables
दिल्ली में बाहरी राज्यों से टमाटर आना शुरू

नई दिल्ली: बाहरी राज्यों से आजादपुर मंडी में सब्जियों की आवक शुरू होने पर फर्क पड़ा है, जिसके चलते ज्यादातर सब्जी महंगी हुई है तो कुछ सब्जी सस्ती भी हुई है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में आलू, मटर, बंद गोभी, अदरक, भिंडी गाजर आदि तमाम रोज इस्तेमाल होने वाली सब्जियां महंगी हुई है तो वहीं टमाटर भी कुछ सस्ता हुआ है. इन दिनों आजादपुर मंडी में टमाटर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि कई राज्यों से आ रहा है. जिसके चलते टमाटर के कैरेट का भाव 600 से 700 रुपये प्रति कैरेट है मतलब कि 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो. पहले यही टमाटर 1200 से 1300 रुपये प्रति कैरेट के भाव से मिलता था, जिसका मंडी में दाम 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो होता था. जो आम बाजारों में 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो बेचा जाता था.

दिल्ली में बाहरी राज्यों से टमाटर आना शुरू

आने वाले समय में सब्जियों के भाव गिरेंगे

टमाटर का कारोबार करने वाले राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में लगातार पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव कम हो रहे हैं, दिल्ली में बाहरी राज्यों से टमाटर आना शुरू हो गया है. जिसके चलते अब टमाटर का भाव प्रति कैरेट 600 से 700 रुपये है और पहले यही टमाटर महंगाई और लॉकडाउन के चलते 1200 से 1300 रुपये प्रति कैरेट के भाव से मिल रहा था. अब आने वाले दिनों में टमाटर के साथ-साथ और भी सब्जियों के भाव गिरेंगे. अब ज्यादातर हालात सामान्य हो गए हैं और बाहरी राज्यों से भी सब्जियों का मंडी में आना शुरू हो चुका है.

लॉकडाउन में बिगड़ गया था थाली का स्वाद

कोरोना संक्रमण (Corona infection) और महंगाई (Inflation) के चलते लोगों की थाली का स्वाद लॉकडाउन में पूरी तरह से बिगड़ गया था. दिन में कई बार टमाटर, प्याज का प्रयोग सब्जियों में स्वाद बनाने के लिए किया जाता है. इन्हीं के दाम बढ़कर 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो हो गए थे, जिसके चलते लोगों को टमाटर और प्याज भी सोच समझ कर खरीदने पढ़ रहे थे, ताकि थाली के स्वाद के साथ-साथ जेब का बजट बिना बिगड़े.

नई दिल्ली: बाहरी राज्यों से आजादपुर मंडी में सब्जियों की आवक शुरू होने पर फर्क पड़ा है, जिसके चलते ज्यादातर सब्जी महंगी हुई है तो कुछ सब्जी सस्ती भी हुई है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में आलू, मटर, बंद गोभी, अदरक, भिंडी गाजर आदि तमाम रोज इस्तेमाल होने वाली सब्जियां महंगी हुई है तो वहीं टमाटर भी कुछ सस्ता हुआ है. इन दिनों आजादपुर मंडी में टमाटर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि कई राज्यों से आ रहा है. जिसके चलते टमाटर के कैरेट का भाव 600 से 700 रुपये प्रति कैरेट है मतलब कि 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो. पहले यही टमाटर 1200 से 1300 रुपये प्रति कैरेट के भाव से मिलता था, जिसका मंडी में दाम 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो होता था. जो आम बाजारों में 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो बेचा जाता था.

दिल्ली में बाहरी राज्यों से टमाटर आना शुरू

आने वाले समय में सब्जियों के भाव गिरेंगे

टमाटर का कारोबार करने वाले राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में लगातार पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव कम हो रहे हैं, दिल्ली में बाहरी राज्यों से टमाटर आना शुरू हो गया है. जिसके चलते अब टमाटर का भाव प्रति कैरेट 600 से 700 रुपये है और पहले यही टमाटर महंगाई और लॉकडाउन के चलते 1200 से 1300 रुपये प्रति कैरेट के भाव से मिल रहा था. अब आने वाले दिनों में टमाटर के साथ-साथ और भी सब्जियों के भाव गिरेंगे. अब ज्यादातर हालात सामान्य हो गए हैं और बाहरी राज्यों से भी सब्जियों का मंडी में आना शुरू हो चुका है.

लॉकडाउन में बिगड़ गया था थाली का स्वाद

कोरोना संक्रमण (Corona infection) और महंगाई (Inflation) के चलते लोगों की थाली का स्वाद लॉकडाउन में पूरी तरह से बिगड़ गया था. दिन में कई बार टमाटर, प्याज का प्रयोग सब्जियों में स्वाद बनाने के लिए किया जाता है. इन्हीं के दाम बढ़कर 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो हो गए थे, जिसके चलते लोगों को टमाटर और प्याज भी सोच समझ कर खरीदने पढ़ रहे थे, ताकि थाली के स्वाद के साथ-साथ जेब का बजट बिना बिगड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.