नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार इलाके में बुराड़ी झड़ौदा पुस्ते के साथ खाली प्लॉट में सालों से गंदा पानी भरा हुआ है. पानी के निकासी का कोई रास्ता नहीं होने की वजह से गंदी बदबू आती है और लोगों को बीमारियां होने का डर है. खाली पड़ी जमीन के पास बहुमंजिला इमारत बनी हुई है, जिसमें रहने वाले लोगों को मच्छर जनित होने वाली बीमारियों का डर बना हुआ है.
सालों से भरा हुआ है पानी...
तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड नंबर 12 के संगम विहार इलाके में दिल्ली नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर वर्षों से बारिश का पानी और नाले से निकलने वाला गंदा पानी भरा हुआ है. पानी सड़ चुका है और गंदी बदबू भी आती है. लोगों को इस ओर से आने जाने में काफी दिक्कतें होती है.
बीमारियों को लेकर लोगों में डर...
लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन स्थानीय निगम पार्षद ने कोई ध्यान नहीं दिया. क्योंकि यह जमीन दिल्ली नगर निगम के स्कूल के लिए अलाट की गई थी. उसके बाद यहां पर बड़ी-बड़ी घास उगी है और गंदा पानी लगातार सालों से भरा हुआ है जिसकी निकासी का कोई रास्ता नहीं है.
साथ ही इस जगह के आसपास बड़ी-बड़ी इमारतें बनी हुई है उनमें रहने वाले लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों का डर है. जरूरत है कि दिल्ली नगर निगम और उसके प्रतिनिधि लोगों की समस्या पर ध्यान दें, ताकि समय से मच्छरों से होने वाली घातक बीमारियों से बचा जा सके.