ETV Bharat / state

रानी खेरा: अंडरपास की दीवारों से लीक हो रहा पानी, बढ़ा हादसों का खतरा - rani khera underpass news

दिल्ली के रानी खेरा अंडरपास में बारिश के दिनों के अलावा भी जलभराव की समस्या बनी रहती है. अंडरपास की दीवार से पानी लीक होता है, जिससे सड़क पर पानी जमा हो जाता है. ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए बड़े हादसों का खतरा बना रहता है.

problem of water leakage from wall of rani khera underpass in delhi
रानी खेरा अंडरपास की दीवारों से लीक हो रहा पानी
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:40 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जलभराव सिर्फ मानसून में ही होने वाली समस्या नहीं हैं, बल्कि सदाबहार बन गई है. ऐसा ही हाल दिल्ली के रानी खेरा अंडरपास में दिखा. जहां दीवारों में दरार पड़ने के कारण निकल रहा पानी सड़क पर आ रहा है. इसकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है.

रानी खेरा अंडरपास की दीवारों से लीक हो रहा पानी

आम दिनों में कीचड़ और जलभराव

अंडरपास की दीवार से लगातार पानी लीक हो रहा है, जिसके कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यहां कीचड़ जमने लगता है. अंडरपास की स्थिति बारिश के अलावा आम दिनों में भी ऐसी ही रहती है. यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने का खतरा ज्यादातर बना रहता है.

हो सकता है बड़ा हादसा

इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने अंडरपास से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. कुछ ना बोलने से स्थिति कभी नहीं बदलेगी. इस अंडरपास में ऐसे ही कीचड़ और जलभराव की समस्या बनी रहेगी. साथ ही बड़े हादसों के होने का खतरा भी यहां पर बना रहेगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जलभराव सिर्फ मानसून में ही होने वाली समस्या नहीं हैं, बल्कि सदाबहार बन गई है. ऐसा ही हाल दिल्ली के रानी खेरा अंडरपास में दिखा. जहां दीवारों में दरार पड़ने के कारण निकल रहा पानी सड़क पर आ रहा है. इसकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है.

रानी खेरा अंडरपास की दीवारों से लीक हो रहा पानी

आम दिनों में कीचड़ और जलभराव

अंडरपास की दीवार से लगातार पानी लीक हो रहा है, जिसके कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और यहां कीचड़ जमने लगता है. अंडरपास की स्थिति बारिश के अलावा आम दिनों में भी ऐसी ही रहती है. यहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने का खतरा ज्यादातर बना रहता है.

हो सकता है बड़ा हादसा

इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने अंडरपास से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. कुछ ना बोलने से स्थिति कभी नहीं बदलेगी. इस अंडरपास में ऐसे ही कीचड़ और जलभराव की समस्या बनी रहेगी. साथ ही बड़े हादसों के होने का खतरा भी यहां पर बना रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.