नई दिल्ली: दिल्ली में आमजन की समस्याओं को देखते हुए शनिवार 12 नवंबर को दिल्ली की तमाम अदालतों में विभिन्न प्रकार के वाहनों के चालान के लिए विशेष लोक अदालत लगाई गई. लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता भी खासतौर पर देखने को मिली. लोग वाहन चालान से संबंधित समस्याओं को लेकर कोर्ट पहुंचे और अपनी समस्याओं का निपटारा किया. लोक अदालत के दौरान रोहिणी कोर्ट परिसर में और बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिली. कोर्ट परिसर के बाहर दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात दिखाई दिए.
बता दें कि (Lok Adalat held in Rohini Court premises) यह लोक अदालत लोगों की समस्याओं को देखते हुए दिल्ली विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सहयोग से दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लगाई है.
इस लोक अदालत में लोगों की ट्रैफिक चालान से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया गया. जानकारों की माने तो दिल्ली में करीब एक करोड़ के आस पास ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं, जिनको लेकर इस विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत के माध्यम से लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकालने का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव : बहुजन समाज पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
गौरतलब है कि लोक अदालत में केवल CCTV कैमरे के वाहन चालान से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया गया. ये विशेष लोक अदालत केवल एक दिन के लिए लगाई गई. हालांकि जानकारी के मुताबिक, इस तरह के लोक अदालत का आयोजन आगे भी लगातार किया जाएगा. इस तरह के लोक अदालत से आमजन को राहत मिलेगी और लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप