नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकंदपुर पार्ट 2 के 25 फुटा रोड लोगों की परेशानी का कारण बनी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक इस सड़क का काम नहीं हुआ है. ये हालात पिछले पांच साल से देख रहे हैं. आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब 2 महीने से ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी इस सड़क का कुछ भी काम नहीं हो पाया है.
काम भी अधूरा पड़ा हुआ
स्थानीय निवासी संजय चौधरी ने बताया कि सिविल लाइन जोन के डीसी यहां जरूर आए थे. लेकिन उसके बाद यहां नजर नहीं आए. एक-दो जगह काम भी हुआ, जेसीबी मशीन भी लगाई गई, कुछ नालियों को भी खोदा गया. लेकिन वह काम भी अधूरा पड़ा हुआ है. हम यही हालात पिछले 5 सालों से झेल रहे हैं.
रोजगार पर भी पड़ा बदहाली का असर
स्थानीय दुकानदार नितिन सिसोदिया ने बताया कि हम पिछले कई सालों से यह समस्या झेल रहे हैं.न स्थानीय निगम पार्षद और विधायक यहां कभी नहीं आते हैं. हमारी दुकान तक भी कोई ग्राहक नहीं आ पाता है, क्योंकि सड़क की हालत बहुत ही खराब है. सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है. जिसके कारण व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पार्षद लोगों की समस्याओं को हल नहीं कर पा रहे
स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा भी यहां दौरा करने आए थे लेकिन उसके बाद आज तक उनका कोई अता पता नहीं है. उन्होंने कहा कि अजय शर्मा किसी के पानी के प्लांट का तो किसी की डेयरी का उद्घाटन तो कर रहे हैं. लेकिन इलाके के लोगों की समस्याओं को हल नहीं कर पा रहे हैं
ये भी पढ़ें:-पुरानी दिल्ली : तुर्कमान गेट इलाके में गिरा मकान, नहीं हुआ कोई हताहत
अब 1 साल के बाद दिल्ली नगर निगम के चुनाव हैं और मुकुंदपुर में रहने वाले निवासी चुनाव के बहिष्कार की बात कर रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि जो इलाके में विकास करेगा उसी को जनता समर्थन करेगी .