ETV Bharat / state

दिल्ली में मेघालय से आए विधायक दल ने किया स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा, कहा- अपने राज्य में भी बनाएंगे - Wazirpur MLA Rajesh Gupta

राजधानी में केजरीवाल सरकार अक्सर लोगों के सामने सरकार द्वारा बनाए गए स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक को लेकर चर्चा करती रहती है. इसी को देखने मेघालय से एक विधायक दल दिल्ली पहुंचा और क्लीनिक व स्कूल का दौरा किया.

Legislators from Meghalaya visited schools
Legislators from Meghalaya visited schools
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:10 PM IST

विधायकों ने की केजरीवाली सरकार की तारीफ

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल मॉडल को देखने के लिए सोमवार को मेघालय से पांच विधायकों का दल दिल्ली आया, जिन्होंने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. वे जिस तरह काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है. साथ ही उन्होंने स्कूल का दौरा करने के दौरान बच्चों से भी बातचीत की और कहा कि वे मेघालय में भी इसकी शुरुआत करेंगे.

इन विधायकों के दल को वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता ने स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कराया. उन्होंने जाना कि डॉक्टर इन मोहल्ला क्लीनिक में किस तरह से काम करते हैं. दरअसल, जमुना बाजार स्थित मोहल्ला क्लीनिक के आसपास बड़ी संख्या में सड़कों पर रात बिताने वाले लोग रहते हैं. इस क्लीनिक के डॉक्टर एसके जैन ने बताया कि वह रिटायर होने के बाद अब मोहल्ला क्लीनिक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मरीजों का इलाज करते हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Congress President अनिल चौधरी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लिया आड़े हाथ, कही ये बात

डॉ. एसके जैन से मिलकर विधायक दल के अध्यक्ष मेरिल बोनसिं ने कहा कि अब तक उन्होंने दिल्ली के काम की तारीफ सुनी थी, आज देखा कि लोग क्यों इसकी तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द अपने राज्य में भी ऐसे क्लीनिक और स्कूल बनाएंगे, जिससे की अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम हो और छोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में ही किया जा सके.

वहीं, आप विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के काम से प्रभावित होकर लोग दूसरे राज्य में उनकी नीतियों पर काम कर रहे हैं. इसी के चलते मेघालय के विधायक यहां आए और केजरीवाल सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की. बता दें, दिल्ली में 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक हैं जहां छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज किया जाता है.

यह भी पढ़ें-CM Kejriwal के राष्ट्रगान के लिए न रुकने पर दिल्ली भाजपा ने साधा निशाना, कहा- देश के लिए क्या खड़े होंगे

विधायकों ने की केजरीवाली सरकार की तारीफ

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल मॉडल को देखने के लिए सोमवार को मेघालय से पांच विधायकों का दल दिल्ली आया, जिन्होंने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. वे जिस तरह काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है. साथ ही उन्होंने स्कूल का दौरा करने के दौरान बच्चों से भी बातचीत की और कहा कि वे मेघालय में भी इसकी शुरुआत करेंगे.

इन विधायकों के दल को वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता ने स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा कराया. उन्होंने जाना कि डॉक्टर इन मोहल्ला क्लीनिक में किस तरह से काम करते हैं. दरअसल, जमुना बाजार स्थित मोहल्ला क्लीनिक के आसपास बड़ी संख्या में सड़कों पर रात बिताने वाले लोग रहते हैं. इस क्लीनिक के डॉक्टर एसके जैन ने बताया कि वह रिटायर होने के बाद अब मोहल्ला क्लीनिक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक मरीजों का इलाज करते हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Congress President अनिल चौधरी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को लिया आड़े हाथ, कही ये बात

डॉ. एसके जैन से मिलकर विधायक दल के अध्यक्ष मेरिल बोनसिं ने कहा कि अब तक उन्होंने दिल्ली के काम की तारीफ सुनी थी, आज देखा कि लोग क्यों इसकी तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द अपने राज्य में भी ऐसे क्लीनिक और स्कूल बनाएंगे, जिससे की अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम हो और छोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लीनिक में ही किया जा सके.

वहीं, आप विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के काम से प्रभावित होकर लोग दूसरे राज्य में उनकी नीतियों पर काम कर रहे हैं. इसी के चलते मेघालय के विधायक यहां आए और केजरीवाल सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की. बता दें, दिल्ली में 500 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक हैं जहां छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज किया जाता है.

यह भी पढ़ें-CM Kejriwal के राष्ट्रगान के लिए न रुकने पर दिल्ली भाजपा ने साधा निशाना, कहा- देश के लिए क्या खड़े होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.