ETV Bharat / state

रोहिणी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी पहुंचे - धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने उतरे. रोहिणी के जापानी पार्क में बड़ी संख्या में समर्थक बाबा के समर्थन में बैठे. इसमें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी पहुंचे. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को समर्थन देते हुए लोगों से भी समर्थन में आने का आह्वान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 5:28 PM IST

रोहिणी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री आजकल चर्चा में है. यह चर्चा नागपुर से तब शुरू हुई जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाकर एक समिति ने कहा कि जब धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई तो वह कथा को बीच में ही छोड़ कर चले गए.

उसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी इस मामले पर बयान आया. उन्होंने चुनौती देने वाले को रायपुर बुलाया, जहां अभी उनकी राम कथा चल रही है. बागेश्वर धाम बाबा के समर्थन में आज रोहिणी के जापानी पार्क में विशाल शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया, जहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कपिल मिश्रा भी पहुंचे, जिन्होंने बागेश्वर बालाजी धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया.

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने धर्म के खिलाफ आगे आने वालों का विरोध किया, जिसने आदिवासी समाज की घर वापसी कराई और लव जिहाद पर सवाल खड़े किए, उसी दिन यह तय हो गया था कि उनका विरोध किया जाएगा. अब यह हम लोगों का दायित्व है कि हम ऐसे धर्मगुरु के समर्थन में खड़े हो और उनका साथ दें. इसी को लेकर आज दोपहर से पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के समर्थन में लोग रोहिणी के जापानी पार्क पर एकत्रित होना शुरू हुए, जिसके बाद कपिल मिश्रा भी वहां पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः 26 January Chief Guests : जानें कैसे होता Republic Day पर चीफ गेस्ट का चयन

कपिल मिश्रा ने साफ किया कि वह और उनका समाज पूरी तरीके से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़ा हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि दूसरे धर्म के लोग जब अंधविश्वास जैसी चीजें साफ तौर पर करते हैं और वह दिखाई भी देती हैं, लेकिन उन पर कोई सवाल क्यों नहीं खड़े करता. फिलहाल यह विवाद अभी जारी है और अब हिंदू संगठन के लोग भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खुलकर सड़कों पर आने लग गए हैं.

ये भी पढे़ंः Shahrukh Khan called Assam CM : रात दो बजे 'पठान' ने असम सीएम को मिलाया फोन

रोहिणी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री आजकल चर्चा में है. यह चर्चा नागपुर से तब शुरू हुई जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाकर एक समिति ने कहा कि जब धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई तो वह कथा को बीच में ही छोड़ कर चले गए.

उसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी इस मामले पर बयान आया. उन्होंने चुनौती देने वाले को रायपुर बुलाया, जहां अभी उनकी राम कथा चल रही है. बागेश्वर धाम बाबा के समर्थन में आज रोहिणी के जापानी पार्क में विशाल शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया, जहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कपिल मिश्रा भी पहुंचे, जिन्होंने बागेश्वर बालाजी धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया.

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने धर्म के खिलाफ आगे आने वालों का विरोध किया, जिसने आदिवासी समाज की घर वापसी कराई और लव जिहाद पर सवाल खड़े किए, उसी दिन यह तय हो गया था कि उनका विरोध किया जाएगा. अब यह हम लोगों का दायित्व है कि हम ऐसे धर्मगुरु के समर्थन में खड़े हो और उनका साथ दें. इसी को लेकर आज दोपहर से पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के समर्थन में लोग रोहिणी के जापानी पार्क पर एकत्रित होना शुरू हुए, जिसके बाद कपिल मिश्रा भी वहां पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः 26 January Chief Guests : जानें कैसे होता Republic Day पर चीफ गेस्ट का चयन

कपिल मिश्रा ने साफ किया कि वह और उनका समाज पूरी तरीके से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़ा हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि दूसरे धर्म के लोग जब अंधविश्वास जैसी चीजें साफ तौर पर करते हैं और वह दिखाई भी देती हैं, लेकिन उन पर कोई सवाल क्यों नहीं खड़े करता. फिलहाल यह विवाद अभी जारी है और अब हिंदू संगठन के लोग भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खुलकर सड़कों पर आने लग गए हैं.

ये भी पढे़ंः Shahrukh Khan called Assam CM : रात दो बजे 'पठान' ने असम सीएम को मिलाया फोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.